Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'वो उसकी लाइफ में पॉजिटिविटी...', क्या हार्दिक पांड्या ने युजवेंद्र चहल की नई गर्लफ्रेंड पर लगाई मुहर? जानें सच्चाई

'वो उसकी लाइफ में पॉजिटिविटी...', क्या हार्दिक पांड्या ने युजवेंद्र चहल की नई गर्लफ्रेंड पर लगाई मुहर? जानें सच्चाई

युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद की चर्चाओं के बीच उनके जीवन में नई गर्लफ्रेंड के आने के संकेत मिलने लगे हैं। हाल ही में वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या उनकी लव लाइफ को लेकर बात कर रहे हैं। इस वीडियो में एक लोचा है, चलिए आपको बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 25, 2025 9:10 IST, Updated : Mar 25, 2025 9:15 IST
Hardik Pandya, Yuzvendra Chahal, RJ mahvash
Image Source : INSTAGRAM युजवेंद्र चहल, आरजे महवश और हार्दिक पांड्या।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। दोनों के तलाक के बाद भी इनको लेकर आए दिन सुर्खियां बन रही हैं। एक ओर युजवेंद्र चहल आईपीएल में व्यस्त हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर धनश्री भी अपने काम की शुरुआत कर चुकी है, लेकिन लोग दोनों की लाइफ की पड़ताल में लगे हुए। लोग जानना चाहते हैं कि दोनों के तलाक की वजह क्या रही। इसी बीच युजवेंद्र चहल की लव लाइफ को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं और लोगों का मानना है कि उनकी लाइफ में फिर प्यार की बहार आ रही हैं। तलाक से पहले ही उनकी डेटिंग की अफवाहें शुरू हो गई थीं और उन्हें कई बार एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट भी किया गया और बाद में खुलासा हुआ कि उनके साथ नजर आ रही लड़की कोई और नहीं बल्कि आरजे महवश हैं। 

हार्दिक ने क्या सच में दिया हिंट

दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है, लेकिन चैंपियन्स ट्रॉफी में साथ दिखने के बाद लोग के कयासों का अंबार बड़ा ही होता जा रहा है। लोग कई पुरानी तस्वीरें भी खोजकर निकाल रहे हैं और बता रहे हैं कि दोनों काफी वक्त से साथ हैं और अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इन चर्चाओं के बीच हार्दिक पांड्या का भी एक इंटरव्यू वायरल हो गया है। इसमें पांड्या युजवेंद्र चहल के रिश्ते पर बात करते दिख रहे हैं और बता रहे है कि उनकी लाइफ में कोई आ गया है। लोग इस वीडियो को ये कहते हुए वायरल कर रहे हैं कि क्रिकेटर ने अपनी बातों के जरिए ये हिंट दिया कि धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। इसमें पांड्या चहल के जीवन में खुशियां लाने के लिए आरजे महवश को धन्यवाद भी दे रहे हैं, लेकिन बड़ी बात ये है कि ये वीडियो फेक है। इस वीडियो में बड़ी हेर-फेर की गई है। जी हां, इस वीडियो में महवश का नाम जोड़ा गया है। 

फेक वीडियो

पांड्या ने फेक वीडियो में कही है ये बात

डेली क्रिकेट पोस्ट नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने ये वीडियो साझा किया है। इसमें एक साल पुराने इंटरव्यू की अलग-अलग क्लिप को एआई के जरिए जोड़कर युजवेंद्र चहल के तलाक से कनेक्ट करने की जबरन कोशिश की गई है, जबकि असल वीडियो में हार्दिक चहल नहीं बल्कि अपने करियर के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। वो अपनी मुश्किलों पर चर्चा कर रहे हैं। फेक एआई वीडियो में आप हार्दिक को ये कहते सुन सकते हैं, 'मैंने उसे संघर्ष करते देखा है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण था। मैं खुद उस मुकाम पर था जहां मैं वास्तव में किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहता था जो मुझे समझ सके, जो ऐसे हालातों से गुजरा हो। लेकिन अब उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखना अच्छा लगता है। महा ने उसके जीवन में सकारात्मकता ला दी है। वह खुशियों का हकदार है। बहुत संतुष्ट और खुश रहो। और अगर महा उसके लिए वह कारण है तो मैं अपने भाई के लिए खुश हूं। यह सिर्फ इतना है कि मैं हमेशा आधा गिलास भरा हुआ और आधा गिलास खाली देखता हूं।' जबकि ये पूरी तरह से गलत है।

असल वीडियो 

वायरल हुई थी महवश के साथ तस्वीर

बता दें, दिसंबर 2024 में महवश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह चहल और अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाती नजर आ रही थीं। तस्वीर में मौजूद लोगों को परिवार बताते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्रिसमस लंच परिवार के साथ।' ये तस्वीर तब वायरल हुई जब आरजे महवश को युजवेंद्र के साथ चेहरा छिपाए एक होटल में जाते देखा गया था और ये उसी दिन हुआ था जब पहली बार चहल के तलाक की खबरें सामने आई थीं। इन्हें देखने के बाद ही लोग कयास लगाने लगे थे कि ये डेट कर रहे हैं। फिलहाल उस दौर में महवश ने पोस्ट कर के सफाई दी थी कि ऐसा नहीं है, लेकिन फिर इसके कुछ वक्त बाद दोनों फिर साथ में मस्ती करते नजर आए और चैंपियन्स ट्रॉफी से इनकी तस्वीरें वायरल हो गईं। अभी तक दोनों अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement