Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Exclusive: The Diary of West Bengal के डायरेक्टर को सता रहा डर, बोले- हो सकती है गिरफ्तारी

Exclusive: The Diary of West Bengal के डायरेक्टर को सता रहा डर, बोले- हो सकती है गिरफ्तारी

'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' (The Diary of West Bengal) फिल्म के पर्दे पर आने से पहले ही बवाल मच गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद ही पश्चिम बंगाल पुलिस ने नोटिस थमा दिया। अब डायरेक्टर का बयान इस पर सामने आया है।

Reported By : Namrata Dubey Written By : Jaya Dwivedie Published on: May 26, 2023 14:22 IST
Sanoj Mishra, The Diary of West Bengal - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Sanoj Mishra.

हिन्दी फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' (The Diary of West Bengal)  का ट्रेलर रिलीज हो गया। इसके सामने आते ही बवाल मच गया है। फिल्म के निर्देशक को पश्चिम बंगाल पुलिस ने लीगल नोटिस दिया है। फिल्म के जरिये बंगाल को बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाया है। ऐसे में अब डायरेक्टर सनोज मिश्रा का बयान सामने आ गया है। उन्होंने पूरे मामले पर सफाई दी है। साथ ही कहा कि ममता सरकार उनकी गिरफ्तारी करा सकती है।

ममता सरकार पर आधारित है फिल्म

फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये साफ है की फिल्म पूरी तरह से ममता बनर्जी सरकार पर फोकस कर रही है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में ही CAA और NRC का जिक्र हो रहा है। फिल्म में हिंदुओं के साथ हुए अन्याय की कहानी दिखाई जा रही है। फिल्म में रोहिंग्या और कट्टरपंथी समुदायों का भी जिक्र किया गया है। 

सनोज मिश्रा ने कहा- हो सकती है गिरफ्तारी
फिल्म के डायरेक्टर ने सनोज मिश्रा ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया, 'मुझे ३० मई को कोलकाता पुलिस के सामने पेश होना है, मुझे ट्रैप के जरिए बुलाया जा रह है और मेरी गिरफ्तारी हो सकती है। मुझे सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ रही है। मैं गलत नहीं हूं। सिनेमेटोग्राफी की धाराएं लगाई गई है, ऐसे जैसे की मैं कोई आतंकवादी हुं। मैं कोई देशद्रोही नहीं हूं मैं एक डायरेक्टर हूं और लेखक हूं। सच्ची घटनाओं पर काम कर रहा हुं। वहां की राजनीति और वोट बैंक की पॉलिसी पर मेरी फिल्म है।'

कानून का हो रहा दुरुपयोग
उन्होंने आगे कहा, 'बंगाल की सत्तधारी पार्टी के लोग चाहते है की सच्चाई बाहर नहीं आनी चाइए, मुझ पर FIR रजिस्टर किया है। मुझे बंगाल में ट्रैप कर फंसाया जा सकता है। जेल में मुझे टॉर्चर भी किया जायेगा। मुझे इसका कोई डर नहीं है। यह जो लड़ाई है सच्चाई सामने लाने की। मैं डरूंगा नहीं। गिरफ्तारी का डर नहीं है, लेकिन कानून का दुरुपयोग न करें। बहुत मामले हैं बंगाल में जिसमें कोई केस तक रजिस्टर नहीं होता है। मैंने फिल्म बनाई है २ घंटे की तो मुंबई तक धमक आ रहा है। सोचिए कितना डरे हुए है लोग। यह लोग चाहते हैं सच बाहर न आए। इन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है।'

सच पर आधारित है फिल्म
वो आगे बताते हैं, 'मैंने कोई प्रोपेगेंडा फिल्म नहीं बनाई है मैं कोई राजनेता थोड़ी हुं। मैं सिर्फ नाचने गाने वाली फिल्म नहीं बनाता। हम सिर्फ सच्चाई पर फिल्म बनाते हैं। हमारी फिल्म सच पर आधारित है। ममता बनर्जी का कोई रोल नहीं है। कोई किरदार नहीं है। उन पर फिल्म बनानी है तो उनसे इजाजत लेनी होगी। मैं पश्चिम बंगाल को टारगेट नहीं कर रहा हुं। दोनों पक्षों को फिल्म में रखा गया। बैलेंस फिल्म बनाई है इसलिए तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म पास की है। फिल्म के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर को भी नोटिस भेजा है। मैं कोर्ट जाऊंगा, लेकिन इस तरह की घटनाओं से क्रिएटिव कामों में चुनौती बढ़ जाती है।'

ये भी पढ़ें: TMKOC के प्रोड्यूसर आसित मोदी पर गिरेगी गाज! 6 घंटे तक पुलिस स्टेशन में थीं जेनिफर मिस्त्री

Ashish Vidyarthi की नई पत्नी के हैं बड़े-बड़े लोगों से ताल्लुकात, Photos Viral

Salman Khan का दिखा IIFA में जलवा, फैन की तरह लाइन में खड़े रहे विक्की कौशल; Video Viral

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement