Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. EXCLUSIVE: उर्दू को लेकर बोले जावेद अख्तर, "भाषा मजहबों की नहीं होती, ये भारत की भाषा है"

EXCLUSIVE: उर्दू को लेकर बोले जावेद अख्तर, "भाषा मजहबों की नहीं होती, ये भारत की भाषा है"

उर्दू जुबान पर बोलते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि पंजाब का उर्दू में बड़ा योगदान है और ये भारत की भाषा है मगर आपने इस भाषा को क्यों छोड़ दिया??

Reported By : Namrata Dubey Written By : Himanshi Tiwari Published : Mar 11, 2023 14:14 IST, Updated : Mar 11, 2023 14:18 IST
EXCLUSIVE Javed Akhtar said about Urdu Language does not belong to religions or pakistan it is the l
Image Source : JAVED AKHTAR EXCLUSIVE: Javed Akhtar

EXCLUSIVE: जावेद अख्तर ने इंडिया टीवी को बताया की 'हम अपनी भाषा हिंदी अगर ठीक से बोलते हैं तो लोग सोचते हैं कि ये आदमी बहुत मामूली है। ये बहुत खराब बात है। अगर आपको अपनी रीजनल भाषा नही आती, तो बहुत गलत है। जड़ नही रहेगी तो शाखें कैसे बचेंगी, पेड़ कैसे खड़ा रहेगा।'

जावेद अख्तर ने आगे कहा की, 'दुनियां में बहुत जगह पार्टीशन हुआ है और हर जगह माइनोरिटी बटवारा मांगती है, लेकिन पाकिस्तान इकलौता मुल्क है जहां मेजोरिटी ने अलग देश मांगा है जैसे बांग्लादेश बना क्योंकि उनको बंगला पढ़ना-लिखना था।' उर्दू जुबान पर बोलते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि पंजाब का उर्दू में बड़ा योगदान है और ये भारत की भाषा है मगर आपने इस भाषा को क्यों छोड़ दिया?? बंटवारा होने की वजह से? पाकिस्तान बनने की वजह से? हमें उर्दू भाषा पर भी ध्यान देना चाहिए। पहले हिंदुस्तान ही था.. पाकिस्तान तो अब बना है... आजकल लोग उर्दू भाषा कम बोलते हैं। हिंदी भी कम बोलते हैं। इंग्लिश ज्यादा बोलते हैं।

जावेद अख्तर ने कहा की 'भाषा मजहबों की नही, इलाकों की होती है। अगर भाषा मजहब पर होती तो पूरे यूरोप की भाषा एक होती। इसलिए भाषा मजहब की नही, इलाके की होती है।' टू नेशन की theory (Two Nation theory) गलत थी ये कहते हुए कि उर्दू मुस्लिम की जुबान है। क्या कृष्णचंद्र की जुबान उर्दू नही थी क्या केरला या तमिलनाडु के मुसलमान उर्दू बोलते हैं? वो उर्दू नही बोलते। 

जावेद अख्तर ने इंडिया टीवी से इस खास बात चीत में कहा की पंजाबी भाषा का उर्दू भाषा में बड़ा योगदान रहा है और आगे कहा की भाषा मजहबों की नही, इलाकों की होती है। रीजनल भाषा का किया सपोर्ट। 

इंडिया टीवी के साथ जावेद अख्तर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू। 

ये भी पढ़ें-

EXCLUSIVE: "उर्दू का इस्तेमाल नहीं आता तो बिगाड़िए मत" इंडिया टीवी से बोलीं शबाना आजमी

 

Anupamaa: माया ने छोटी अनु के कंधे पर बंदूक रख किया अनुपमा-अनुज पर वार, इमोशनल अत्याचार का ड्रामा शुरू

Youtube: T-Series के इस भक्ति गीत ने रचा इतिहास, इतने बिलियन व्यूज किए पार

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement