Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. EXCLUSIVE: "उर्दू का इस्तेमाल नहीं आता तो बिगाड़िए मत" इंडिया टीवी से बोलीं शबाना आजमी

EXCLUSIVE: "उर्दू का इस्तेमाल नहीं आता तो बिगाड़िए मत" इंडिया टीवी से बोलीं शबाना आजमी

EXCLUSIVE: शबाना आजमी ने कहा की 'मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगता है क्योंकि मैं एक शायरों की फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं तो उर्दू भाषा को बिगड़िए मत।'

Reported By : Namrata Dubey Written By : Himanshi Tiwari Published : Mar 11, 2023 13:48 IST, Updated : Mar 11, 2023 13:48 IST
EXCLUSIVE If you do not know how to use Urdu do not spoil it Shabana Azmi told India TV
Image Source : INSTAGRAM/ SHABANAAZMI EXCLUSIVE: Shabana Azmi

आजकल का जो माहौल है उसमें कोई भी जबान के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है तो जाहिर है कि उर्दू के साथ भी ऐसा ही हो रहा है और जो हमारा माहौल है। शबाना आजमी ने कहा की 'मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगता है क्योंकि मैं एक शायरों की फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं तो उर्दू भाषा को बिगड़िए मत।'

प्रश्न - उर्दू भाषा को रिसाइट किया जा रहा है और उर्दू पोयम की बात करें तो नए ट्राई किए जा रहे हैं इस पर आप क्या कहेंगे?

शबाना आजमी - 'देखिए सरताज का पता था कि यह बहुत अच्छे सिंगर है और पंजाबी में लिखते हैं और मैंने ब्लैक प्रिंट में इनके के साथ में काम किया है उनकी मम्मी का रोल किया था और हम शूट पर मिलते रहते थे, जानती थी कि उनको शायरी का बहुत शौक है और पंजाबी में लिखते हैं, लेकिन यह जान के बहुत हैरत हुई की उन्होंने उर्दू में भी लिखा है। बहुत ही कमाल का एफर्ट है और इन्होंने कहीं भी बिल्कुल भी एक लब्ज भी गलत नहीं गया है जरा भी गलती नहीं हुई।'

बात करें उर्दू की शायरी की तो कहीं न कहीं आज के गानों में कम नजर आते हैं तो उम्मीद करते है कि अब जो फिल्में बनेगी उनके गाने उर्दू भाषा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल ‌करेंगे लोग और समझ पाए और पढ़ पाए?

शबाना आजमी-  'आजकल का जो माहौल है उसमें कोई भी जबान के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है तो जाहिर है कि उर्दू के साथ भी ऐसा ही हो रहा है और जो हमारा माहौल है तमाम जबानी छोटी होती जा रही है ‌ यही कहना चाहूंगी कि जब-जब आप कोई भाषा बोले उसका इस्तेमाल करते हो तो कहिए फूल को फूल कहिए pool मत कहिए फूलों की सुगंध चली जाती है तो मैं चाहती कि जो भी जुबां आप बोल रहे हो तो पूरी तरीके से ध्यान देना चाहिए की क्या बोल रहे हैं। मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगता है क्योंकि मैं एक शायरों की फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं तो उर्दू भाषा को बिगाड़िए मत।'

इंडिया टीवी के साथ शबाना आजमी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू। 

ये भी पढ़ें-

Anupamaa: माया ने छोटी अनु के कंधे पर बंदूक रख किया अनुपमा-अनुज पर वार, इमोशनल अत्याचार का ड्रामा शुरू

Youtube: T-Series के इस भक्ति गीत ने रचा इतिहास, इतने बिलियन व्यूज किए पार

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 3: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन मचाया धमाल

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement