Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब भरत तख्तानी को लगा कि ईशा देओल कर रही हैं इग्नोर, दूसरी बेटी के पैदा होने पर आई थीं दूरियां

जब भरत तख्तानी को लगा कि ईशा देओल कर रही हैं इग्नोर, दूसरी बेटी के पैदा होने पर आई थीं दूरियां

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बेटी और दामाद ईशा देओल और भरत तख्तानी अब अलग हो गए हैं। शादी के 12 साल बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है। वैसे दोनों के बीच पहले भी एक बार दूरियां आई थीं, जिसका जिक्र ईशा ने अपनी किताब में किया था।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 07, 2024 14:17 IST, Updated : Feb 07, 2024 15:08 IST
Esha deol bharat takhtani
Image Source : INSTAGRAM ईशा देओल और भरत तख्तानी।

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने हाल ही में एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करके अलग होने की घोषणा कर दी है। इसका सीधा मतलब है कि ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी टूट गई है। दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। ईशा की दो बेटियां हैं, जिनकी जिम्मेदारियां दोनों मिलकर उठाने वाले हैं। वैसे इससे पहले भी दोनों के बीच एक बार दूरियां आई थीं। इसका जिक्र खुद ईशा देओल ने अपनी किताब में किया था। ईशा ने बताया था कि कैसे भरत को लगने लगा था कि वो उन्हें इग्नोर कर रही हैं। 

जब भरत को लगा ईशा कर रहीं इग्नोर

ईशा ने अपनी किताब 'अम्मा मिया: स्टोरीज, एडवाइस एंड रेसिपीज फ्रॉम वन मदर टू अनदर' में लिखा है, 'मेरे दूसरे बच्चे के बाद थोड़े समय के लिए मैंने देखा कि भरत चिड़चिड़े थे और मुझसे चिढ़ गए थे। उन्हें लगता था कि मैं उन्हें इग्नोर कर रही हूं और पर्याप्त ध्यान नहीं दे रही। एक पति के लिए इस तरह महसूस करना बहुत स्वाभाविक है क्योंकि उस समय मैं राध्या के प्लेस्कूल की असफलता और मिराया को खिलाने में व्यस्त थी और मैं अपनी किताब लिखने और अपनी प्रोडक्शन मीटिंग्स से निपटने में भी लगी हुई थी। इसलिए वह नजरअंदाज महसूस कर रहा था। मैंने तुरंत अपनी गलती पर ध्यान दिया। मुझे वह समय याद आया जब भरत ने मुझसे एक नया टूथब्रश मांगा था और यह बात मेरे दिमाग से निकल गई थी या जब उसकी शर्ट प्रेस नहीं हुई थी या जब मैंने दोपहर के खाने की फिक्र किए बिना ही उसे भेज दिया था।'

ईशा ने मानी थी अपनी गलती

ईशा ने किताब में आगे लिखा, 'उसकी जरूरतें वैसे ही बहुत कम होती हैं और अगर मैं उनका भी ख्याल नहीं रख पा रही थी तो इसका सीधा मतलब है कि कुछ न कुछ तो गड़बड़ है। मैंने तुरंत ही इसे ठीक करने का बीड़ा उठाया। भरत काफी अलग है। अगर उसे कुछ भी गलत लगता है तो वो हर बात सीधे और सामने कहता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आदमी ऐसे नहीं होते और वो अपनी बातें नहीं कह पाते। ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि कैसे आप रोमांस को जिंदा रखें। मैंने अहसास किया कि मैं काफी वक्त से उसके साथ डेट नाइट या मूवी देखने नहीं गई हूं। तो ऐसे में मैंने अपनी दिनचर्या को बदला, अपने बालों को खोला, एक अच्छी ड्रेस पहनी और उसके साथ वीकेंड मनाने गई।'

जारी किया गया बयान

एक संयुक्त बयान में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है। सामने आए बयान में कहा गया, 'हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। माना कि हमारे जीवन में बड़ा बदलाव आ रहा है, लेकिन हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और रहेगा। हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी गोपनीयता का सम्मान किया जाए।' 

पहले ही आए थे सेपरेशन रूमर्स

ये स्टार कपल अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करता रहता था। हालांकि, भरत 2023 में ईशा देओल के जन्मदिन समारोह से गायब थे। इसके अलावा एक सोशल मीडिया यूजर ने 17 जनवरी को रेडिट पर एक पोस्ट शेयर किया और उसमें बताया कि ईशा और भरत पहले ही एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। यही कारण है कि वे अब सार्वजनिक रूप से एक साथ नजर नहीं आते हैं। इतना ही नहीं इस पोस्ट में यूजर ने ये भी दावा किया है कि भरत अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। यूजर ने अपने पोस्ट में दावा किया कि उसने ईशा के पति भरत को नए साल के दिन बेंगलुरु में एक पार्टी में देखा था। जहां वह अपनी एक कथित गर्लफ्रेंड के साथ थे। हालांकि, अभी तक इस वायरल खबर पर देओल परिवार से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन अब एक दशक से अधिक समय तक प्यार में रहने के बाद इस जोड़े ने अलग होने की पुष्टि की है।

दो बेटियों के हैं पेरेंट्स

आपको बता दें कि ईशा देओल ने जून 2012 में भरत से शादी की थी। यह शादी मुंबई के इस्कॉन मंदिर में बेहद सादगी से की गई थी। शादी के पांच साल बाद ये कपल एक बेटी राध्या के माता-पिता बने और फिर साल 2019 में ईशा ने अपनी दूसरी बेटी मिराया तख्तानी को जन्म दिया।

ये भी पढ़ें:  ईशा देओल की हैं दो बेटियां, जानें पति से अलग होने के बाद बच्चों को लेकर क्या बनी सहमती

'वेदा' में जॉन अब्राहम का दिखेगा एक्शन अवतार, जानें पोस्टर में छिपती दिख रही लड़की कौन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement