मदर्स डे इस बार 12 मई को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस घर मौके पर अगर आप भी अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो ये फिल्में देख सकते है। मदर्स डे के इस खास मौके पर, चलिए कुछ ऐसी ही फिल्मों पर नजर डालते हैं जो मां-बच्चों के अटूट बंधन को दिखता है। मां की ममता और प्यार से भरी ये फिल्में आपको खूब पसंद आने वाली हैं।
मॉम
दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' मदर्स डे पर देख सकते हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपने बच्चे को प्रोटेक्ट करने के लिया दुनिया से भीड़ जाति है। ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।
इंग्लिश विंग्लिश
श्रीदेवी की एक और फिल्म मां के इमोशन को दिखाती है। फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' 2012 में रिलीज हुई थी, लेकिन अब आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
जज्बा
'जज्बा' फिल्म में ऐश्वर्या राय ने एक दमदार वकील का रोल प्ले किया था जो एक सिंगल मदर भी है। आप इस फिल्म का आनंद जी5 पर देख सकते हैं।
निल बट्टे सन्नाटा
इस लिस्ट में 'निल बट्टे सन्नाटा' भी शामिल है। मदर्स डे पर देखने के लिया ये भी बेस्ट फिल्म है। इस फिल्म में मां बेटी के बॉन्ड को दिखाया गया है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है।
मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे
रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे' में एक मां की दर्द भरी कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर अपनी मां के साथ घर बैठे देख सकते है।