Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Ekta Kapoor: सुप्रीम कोर्ट ने वेब सीरीज 'एक्सएक्सएक्स' पर एकता कपूर को लगाई कड़ी फटकार- ‘’अपनी युवा पीढ़ी के दिमाग को प्रदूषित...''

Ekta Kapoor: सुप्रीम कोर्ट ने वेब सीरीज 'एक्सएक्सएक्स' पर एकता कपूर को लगाई कड़ी फटकार- ‘’अपनी युवा पीढ़ी के दिमाग को प्रदूषित...''

Ekta Kapoor: एकता कपूर अपनी नई वेब सीरीज 'XXX' को लेकर मुश्किलों में घिर गई हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को ये कहते हुए फटकार लगाई है कि वो देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं।

Written By : IANS Edited By : Poonam Yadav Published : Oct 14, 2022 22:11 IST, Updated : Oct 14, 2022 22:13 IST
Ekta Kapoor
Image Source : TWITTER Ekta Kapoor

Ekta Kapoor: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX' में 'आपत्तिजनक कॉन्टेंट' को लेकर फटकार लगाई है। जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सी।टी। रविकुमार ने कहा: कुछ तो किया जाना चाहिए। आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को प्रदूषित कर रहे हैं।।पीठ ने कहा कि ओटीटी (ओवर द टॉप) सामग्री सभी के लिए उपलब्ध है और उनके वकील से सवाल किया कि, आप लोगों को किस तरह का विकल्प प्रदान कर रहे हैं?

युवाओं भटका रही हैं एकता कपूर!

पीठ ने यह टिप्पणी तब की जब कपूर का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि पटना उच्च न्यायालय के समक्ष एक याचिका दायर की गई थी, लेकिन संभावना कम है कि इस मामले की सुनवाई जल्द होगी। इस पर पीठ ने कहा, 'आप युवाओं का दिमाग खराब कर रहे हैं। रोहतगी ने हालांकि कहा कि शीर्ष अदालत ने पहले भी इसी तरह के मामले में कपूर को संरक्षण दिया था और देश में पसंद की स्वतंत्रता है।

Doctor G Review : डॉक्टर जी बनकर छाए आयुष्मान, फिल्म कॉमेडी के साथ देती है सोशल मैसेज

एकता कपूर की वकील ने क्या कहा?

एकता कपूर के वकील को पीठ ने हिदायत देते हुए कहा, हर बार जब आप इस अदालत में आते हैं, तो हम इसकी सराहना नहीं कर सकते। हम इस तरह की याचिका दायर करने के लिए आप पर एक लागत डालेंगे। आप कृपया इसे अपने मुवक्किल को बताएं। सिर्फ इसलिए कि आप सेवाओं को वहन कर सकते हैं यह अदालत उनके लिए नहीं है जिनके पास आवाज है। यह अदालत उन लोगों के लिए काम करती है जिनके पास आवाज नहीं है। शीर्ष अदालत कपूर द्वारा उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर वेब श्रृंखला में सैनिकों का कथित रूप से अपमान करने और उनके परिवारों की भावनाओं को आहत करने के लिए उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin के 'विराट चव्हाण' लेते हैं सबसे ज्यादा फीस, नील भट्ट की फीस उड़ा देगी होश

शीर्ष अदालत ने भी मामले को अपने समक्ष लंबित रखा है और सिफारिश की है कि उच्च न्यायालय में सुनवाई की स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए एक स्थानीय वकील को नियुक्त किया जाना चाहिए। बिहार के बेगूसराय में एक ट्रायल कोर्ट ने एक पूर्व सैनिक शंभू कुमार द्वारा दर्ज की गई 2020 की शिकायत पर वारंट जारी किया था, जिसने आरोप लगाया था कि एक्सएक्सएक्स (सीजन -2) में सैनिक की पत्नी के संबंध में कई आपत्तिजनक ²श्य थे।

Pooja Hegde Birthday: फैंस ने मनाया एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का जन्मदिन, प्रशंसकों का प्यार देख एक्ट्रेस हुईं भावुक

Hrithik Roshan: गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग फोटो शेयर करने पर ऋतिक रोशन हुए ट्रोल, उम्र को लेकर उड़ाई गई खिल्ली

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail