Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नहीं रहे दुनिया के सबसे बड़े फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव, इलाज के दौरान गंवाई जान

नहीं रहे दुनिया के सबसे बड़े फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव, इलाज के दौरान गंवाई जान

सुबह-सुबह फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का आज सुबह हैदराबाद, तेलंगाना में निधन हो गया। रामोजी राव का हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्होंने सुबह 3:45 बजे आखिरी सांस ली।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Updated on: June 08, 2024 12:43 IST
 Ramoji Film City founder Ramoji Rao- India TV Hindi
Image Source : X नहीं रहे रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक

मनोरंजन जगत से सुबह-सुबह एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। खबर है कि ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि 87 वर्षीय रामोजी राव को तबियत खराब होने की वजह से शुक्रवार को हैदराबाद के स्टार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि इलाज के दौरान शनिवार सुबह 3.45 बजे वो दुनिया से चल बसे। रामोजी राव का पार्थिव शरीर रामोजी फिल्म सिटी में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। 

PM मोदी ने जताया शोक

रामोजी राव के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि 'श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुःखद है। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने उल्लेखनीय प्रयासों से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किये। रामोजी राव गारू भारत के विकास को लेकर बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'

रामोजी फिल्म सिटी के बारे में

बता दें कि रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद की स्थापना 1996 में रामोजी राव द्वारा किया गया था, जिनका जन्म 16 नवंबर, 1936 को हुआ था। रामोजी फिल्म सिटी को दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म शूटिंग स्टूडियो माना जाता है। यह भारत के तेलंगाना राज्य में स्थित है। यह स्टूडियो कुल 1666 एकड़ परिसर में फैला हुआ है। वहीं रामोजी स्टूडियो की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां पर 15 से 25 फिल्मों की शूटिंग एक साथ की जा सकती है। यहां कुल 50 शूटिंग फ्लोर हैं। अब तक इस स्टूडियो में कुल मिलाकर 25000 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इनमें साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के अलावा बॉलीवुड की 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'सूर्यवंशम', 'दिलवाले', 'नायक', 'गोलमाल' जैसी फिल्मों की भी शूटिंग हुई। इसके अलावा यहां कई सीरियल्स की भी शूटिंग हो चुकी है। 

चंद्र बाबू नायडू हुए हैदराबाद रवाना 

मीडिया और भारतीय फिल्म उद्योग में रामोजी राव का योगदान बहुत बड़ा है। उनका निधन पूरे मनोरंजन समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है। फिलहाल उनके निधन की खबर से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि रामोजी राव के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए चंद्रबाबू नायडू हैदराबाद जाएंगे। वह कुछ ही देर में नई दिल्ली के 50 अशोका रोड से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement