Highlights
- आज रिलीज होगा 'दृश्यम 2' का ट्रेलर
- अजय देवगन ने शेयर किया पोस्टर
- क्या अपना जुर्म कुबूल करेगा विजय सलगांवकर
Drishyam 2 Trailer: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस को बीते कई सालों से उनकी फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) की अगली कड़ी का इंतजार था। सालों से चला आ रहा यह इंतजार अब बस खत्म होने वाला है। फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) का ट्रेलर बस कुछ ही घंटों में रिलीज होने वाला है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर तहलका मचा हुआ है। फिल्म मेकर्स ने भी इस ट्रेलर लॉन्च की जबरदस्त तैयारी कर रखी है।
अजय ने दिया कहानी का हिंट
इस बात की जानकारी देते हुए अजय देवगन ने एक पोस्टर जारी किया है। ट्विटर पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में कहानी को लेकर एक हिंट दिया है। उन्होंने लिखा है, 'सच पेड़ के बीज की तरह होता है, जितना भी चाहे दफनालो, वो एक दिन बाहर आ ही जाता है।'
क्या अपना जुर्म कुबूल करेगा विजय सलगांवकर
यह तो सभी जानते हैं कि फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) में जबरदस्त सस्पेंस था और हर बार जैसे ही लगता कि अब सच्चाई सामने आएगी तो फिर एक नया पत्ता खुलता था। यही वजह थी कि इस फिल्म ने लोगों को अपनी सीट से बांधे रखा। शानदार अभिनय और ढेर सारे सस्पेंस से भरी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। ऐसे में इसके दूसरे भाग की घोषणा के बाद से ही अब फैंस को बेसब्री से इसका इंतजार है। हाल ही में मेकर्स ने दर्शकों के उत्सुकता को देखते हुए फिल्म का रीकॉल टीजर जारी किया था और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। रीकॉल टीजर में दिखाया गया कि विजय सलगांवकर अपना जुर्म कुबूल कर रहा है।
दमदार है स्टार कास्ट
अजय देवगन-स्टारर 'दृश्यम 2' (2015), इसी नाम की 2013 की मलयालम फिल्म की रीमेक है, जो एक प्यार करने वाले पति और पिता के बारे में थी, जिन्होंने एक पुलिस अधिकारी के बेटे के लापता होने के बाद अपने परिवार को पुलिस जांच से बचाने की पूरी कोशिश की। 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 'दृश्यम 2' के साथ, अभिषेक पाठक फिल्म के निर्माता सोमवार, 17 अक्टूबर को गोवा में ट्रेलर का अनावरण करेंगे। इसकी स्टार कास्ट में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर हैं।