Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Drishyam 2 Teaser: अजय देवगन खुद रिकॉर्ड करेंगे कबूलनामा, टीजर में दिखी दफ्न कहानी

Drishyam 2 Teaser: अजय देवगन खुद रिकॉर्ड करेंगे कबूलनामा, टीजर में दिखी दफ्न कहानी

Drishyam 2 Teaser: 'दृश्यम 2' से एक बार फिर अजय देवगन दर्शकों को 2 और 3 अक्टूबर का दिन, बिल्स, सीडी और स्वामी चिन्मयानंद जी के महासत्संग से जुड़े राज के बारे में बताने आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत में पहले पार्ट की कहानी दिखाई जाती है और आखिर में अजय देवगन अपना कुबूलनामा रिकॉर्ड करते दिखते हैं।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Sep 29, 2022 13:00 IST, Updated : Sep 29, 2022 13:08 IST
Drishyam 2 Teaser
Image Source : INSTAGRAM/AJAYDEVGN दृश्यम 2 का टीजर रिलीज

Highlights

  • फिल्म 'दृश्यम 2' का दमदार टीजर रिलीज
  • 18 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
  • इस बार अजय देवगन रिकॉर्ड करेंगे कबूलनामा

Drishyam 2 Teaser: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) का सस्पेंस से भरा टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'दृश्यम 2' से एक बार फिर अजय देवगन दर्शकों को 2 और 3 अक्टूबर का दिन, बिल्स, सीडी और स्वामी चिन्मयानंद जी के महासत्संग से जुड़े राज के बारे में बताने आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत में पहले पार्ट की कहानी दिखाई जाती है और आखिर में अजय देवगन अपना कुबूलनामा रिकॉर्ड करते दिखते हैं। फिल्म के टीजर रिलीज से पहले पोस्टर और फिल्म से जुड़ी पुरानी यादें अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, 'विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी आपको? कि याद दिलाएं?'

यह भी पढ़ें: Box Office Clash: ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर, जानें रिलीज से पहले किसने मारी बाजी

टीजर रिलीज से पहले अजय देवगन ने साल 2015 में रिलीज हुई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' से अशोक रेस्त्रां की रसीद, 2 और 3 अक्टूबर को स्वामी चिन्मयानंद जी के महासत्संग की सीडी, फिल्म की टिकट और पण्जी से पोंडोलम की टिकट शेयर की थी। फिल्म 'दृश्यम 2' साल 2021 में रिलीज हुई मोहनलाल की 'दृश्यम 2' की हिंदी रीमेक है। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, श्रिया सरन और तबू नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का प्रमोशन 2 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा क्योंकि ये तारीख फिल्म के लिए बेहद खास है। दृश्यम की पूरी कहानी ही 2 और 3 अक्टूबर के इर्दगिर्द घूमती है।

ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, हर आउटफिट में ग्लैमरस लगती हैं Shriya Saran

'दृश्यम 2' को वायाकॉम 18 स्टूडियो गुलशन कुमार, टी-सीरीज के साथ भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्णा कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn) के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो  'दृश्यम 2' के अलावा अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' और 'मैदान' भी रिलीज के लिए तैयार हैं। इसके अलावा अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्म भोला में भी नजर आएंगे जिसका निर्देशन भी वह खुद कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन और तबू की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखेगी। अजय देवगन (Ajay Devgn) आखिरी बार फिल्म 'रनवे 34' में नजर आए थे जो कि दर्शकों को खुश करने में नाकामयाब साबित हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह ने स्क्रीन शेयर की थी।

MMS वीडियो वायरल होने के बाद Akshara Singh ने लिया देवी अवतार, ट्रोल्स बोले- MMS वीडियो ही सही था

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement