नई दिल्ली: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' रिलीज के छटवें सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ रही है, क्योंकि यह 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' जैसी बड़ी डब फिल्मों को भी पछाड़ते हुए साल की नया कीर्तिमान रच चुकी है। फिल्म ने सबसे बड़ा छठा वीकेंड का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस वीकेंड की कमाई वास्तव में 'केजीएफ 2' से अधिक है। महामारी के बाद की एकमात्र फिल्म जो छठे वीकेंड में सिनेमा घरों में टिकी रही वह थी पिछले साल रिलीज हुई, 'पुष्पा - द राइज'। जिसके बाद अब इस साल की 'दृष्यम 2' ने यह कमाल कर दिखाया है।
कितनी की कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'दृश्यम 2' ने अपने छठे सप्ताहांत में लगभग 3.25 करोड़ की कमाई की, जिसने अपने संग्रह को 220 करोड़ से ज्यादा कर लिया है और 'सर्कस' के रिलीज होने के साथ भी यह अच्छी तरह से टिकी नजर आ रही है। हो सकता है कि 'दृश्यम 2' को अभी कुछ और हफ्तों तक कलेक्शन ऐसे ही मिलता रहे।
क्रिसमस का मिला फायदा
शनिवार और रविवार को छुट्टी के दिनों में 'सर्कस' के खराब कलेक्शन के कारण फिल्म 'दृष्यम 2' की कमाई में अचानक उछाल आया। फिल्म केवल 'अवतार - द वे ऑफ वॉटर' की रिलीज के बाद कुछ हल्की पड़ी थी। लेकिन यह एक बार फिर जोर मारती दिख रही है।
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का Box Office पर जलजला, 10 वें दिन भी की मोटी कमाई
'दृश्यम 2' के अब तक के कलेक्शन इस प्रकार हैं,
- पहला सप्ताह - 100 करोड़ 37 लाख रुपए लगभग
- दूसरा सप्ताह - 57 करोड़ 16 लाख रुपए लगभग
- तीसरा सप्ताह - 31 करोड़ 41 लाख रुपए लगभग
- सप्ताह चार- 18 करोड़ 92 लाख रुपए लगभग
- पांचवा सप्ताह - 7 करोड़ 96 लाख रुपए लगभग
- इस शुक्रवार - 45 लाख रुपए लगभग
- इस शनिवार - 1 करोड़ 5 लाख रुपए लगभग
- इस रविवार - 1 करोड़ 70 लाख रुपए लगभग
- कुल छटवां वीकेंड - 3 करोड़ 20 लाख रुपए लगभग
- अब तक की कुल कमाई - 200 करोड़ 56 लाख रुपए लगभग
शाहरुख खान ने फैंस के सवालों के दिए जवाब, यहां देखिए #AskSRK के मजेदार 10 ट्वीट