Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Drishyam 2 Collection Day 7: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अजय देवगन की फिल्म, कमाई से तोड़े कई रिकॉर्ड

Drishyam 2 Collection Day 7: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अजय देवगन की फिल्म, कमाई से तोड़े कई रिकॉर्ड

सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर 'Drishyam 2' को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए कृति सेनन और वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' आज रिलीज हुई है जिससे अजय देवगन की फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Nov 25, 2022 11:52 IST, Updated : Nov 25, 2022 11:52 IST
drishyam 2
Image Source : INSTAGRAM/AJAYDEVGN 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अजय देवगन की फिल्म

Drishyam 2 Box Office Collection: फिल्म 'Drishyam 2' बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से हर दिन एक नया इतिहास रच रही है। Ajay Devgn और तब्बू स्टारर सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर 'दृश्यम 2' ने पहले वीक में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म भारत ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी अपना जादू बिखेरने में कामयाब हुई है। फिल्म ने 7 दिनों में करीब 104 करोड़ अपने नाम कर लिये हैं। इस कमाई को देखकर लगता है कि बॉलीवुड पर इस साल लगा ग्रहण अब हट चुका है। इस साल रिलीज हुई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' हो या फिर अजय देवगन की 'रनवे 34' सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। 

यह भी पढ़ें: Richa Chadha के 'गलवान' ट्वीट पर अक्षय कुमार ने जताई नाराजगी, बोले- देखकर दुख पहुंचा है

फिल्म 'Drishyam 2' ने ओपनिंग डे पर15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म ने करीब 21.59 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन काफी अच्छा हुआ और इसने करीब 27.17 करोड़ रुपये जुटाए। चौथे दिन फिल्म ने 11.87 करोड़ अपने नाम किए तो पांचवे दिन 10.48 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने छठे दिन 9.55 करोड़ और सातवें दिन 8.62 करोड़ अपने नाम किए हैं। फिल्म अपने पहले वीक में 100 करोड़ पार कर चुकी है और अब उम्मीद है कि ये फिल्म 200 करोड़ का कलेक्शन भी जल्द ही पूरा कर लेगी।

Bhediya Hindi Review: हॉरर-कॉमेडी का डबल डोज है वरुण धवन की फिल्म, टिकट बुक करने से पहले जानें रिव्यू

'Drishyam 2' की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी में विजय सलगांवकर अब केबल ऑपरेटर से थिएटर का मालिक बन चुका है और उसकी बेटियां भी बड़ी हो चुकी हैं। फिल्म में आज भी जब विजय का परिवार गोवा पुलिस को देखता है तो सहम जाता है। इस बार फिल्म में एक्टर अक्षय खन्ना की एंट्री हुई है जो एक दमदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस की कमाई ही बता रही है कि फिल्म को दर्शक कितना पसंद कर रहे हैं। वहीं आज 'Drishyam 2' को टक्कर देने के लिए वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' भी रिलीज हो चुकी है।

Rakhi Sawant B'day: 'मोहब्बत है मिर्ची' से पलटी राखी की किस्मत, गरीबी के दिन में भी कभी हिम्मत नहीं हारी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement