Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Dream Girl 2 का नया गाया 'नाच' रिलीज होते ही हुआ वायरल, आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Dream Girl 2 का नया गाया 'नाच' रिलीज होते ही हुआ वायरल, आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Dream Girl 2 Song Naach: 'ड्रीम गर्ल 2' का एक नया गाना रिलीज हो चुका है। इसमें आयुष्मान के लटके-झटके नहीं बल्कि अनन्या के संग रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Aug 16, 2023 19:31 IST, Updated : Aug 16, 2023 19:31 IST
Dream Girl 2
Image Source : X Dream Girl 2

Dream Girl 2 Song Naach: दिल पर राज करने वाले ट्रैक 'दिल का टेलीफोन' की जबरदस्त सफलता के बाद मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का दूसरा धमाकेदार गाना 'नाच' रिलीज हो चुका है। इस गाने में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक है। वैसे अनन्या और आयुष्मान की पेयरिंग की जो झलक लोगों के सामने आई है उसे उन्होंने पसंद ही किया है। पर इस नए गाने में दोनों की फाडू एनर्जी और धांसू केमिस्ट्री स्क्रीन्स पर आग लगा देने वाली है।

माइंड ब्लोइंग डांस स्टेप्स 

गाने में अनन्या और आयुष्मान अपने माइंड ब्लोइंग डांस स्टेप से दर्शकों के होश उड़ाते नजर आएंगे। 'ड्रीमगर्ल 2' का ये कपल अपने ए-गेम के साथ डांस एंटरटेनमेंट की हर सीमा को पार कर देने का वादा करता है। यही नहीं, 'नाच' हुक स्टेप की एक और खास बात है और वो ये कि गाने का कैची म्यूजिक हर किसी को ये डांस मूव करने के लिए मजबूर कर देगा। यानी चाहे आप डांस फ्लोर पर हों या किसी पार्टी में या फिर आप अपने लिविंग रूम में ही क्यों न डांस कर रहें हो, आप 'नाच' का हुक स्टेप करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। देखें वीडियो...

नकाश और तनिष्क ने मचाया तहलका 

इस गाने को सेंसेशनल नकाश अज़ीज़ ने अपनी आवाज़ दी है। जबकि तनिष्क बागची ने इस पर बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया हैं, वहीं इसके लीरिक्स  शान यादव के हैं जो  निश्चित रूप से डांस करने की इच्छा को जगा देगा। तो बस दिलखोर कर झूमने के लिए तैयार हो जाइए।

सलमान खान की एक्ट्रेस जरीन खान की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुईं एडमिट

25 को रिलीज होगी फिल्म

राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित और एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित, "ड्रीम गर्ल 2" में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और अन्नू कपूर ने भी प्रमुख भूमिकाओं में शानदार अभिनय किया है। यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

Saif Ali Khan ने चारों बच्चों के संग सादगी से मनाया बर्थडे, Sara Ali Khan ने शेयर कीं INSIDE PHOTOS

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement