Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Doctor G Trailer: फिर टैबू तोड़ने आए Ayushmann Khurrana, अब स्त्री रोग विशेषज्ञ बनकर करेंगे महिलाओं की जांच

Doctor G Trailer: फिर टैबू तोड़ने आए Ayushmann Khurrana, अब स्त्री रोग विशेषज्ञ बनकर करेंगे महिलाओं की जांच

Doctor G Trailer: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इस बार एक गायनाकोलॉजिस्ट के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) का Trailer देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 20, 2022 12:56 IST, Updated : Sep 20, 2022 12:56 IST
Doctor G Trailer
Image Source : TWITTER_AYUSHMANNKHURRANA Doctor G Trailer

Highlights

  • फिल्म Doctor G का ट्रेलर रिलीज
  • मरीज के परिवार ने पीटा, कभी मां ने उड़ाई हंसी
  • शेफाली शाह का दमदार रोल

Ayushmann Khurrana's Film Doctor G Trailer Out: बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) हमेशा अपनी फिल्मों में अलग-अलग समस्याओं से जूझते नजर आते हैं। उन्होंने समाज के कई टैबू पर ऐसी फिल्में बनाई हैं, जो लोगों को पसंद भी आई और उन विषयों पर समाज में जागरूकता भी आई। अब एक बार फिर आयुष्मान एक ऐसी फिल्म के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं जो उन्हें गुदगुदाने के साथ सोचने पर भी मजबूर करेगी। वह इस बार एक गायनाकोलॉजिस्ट के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) का Trailer रिलीज हो चुका है और यह भी तय है कि इसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।  

मरीज के परिवार ने पीटा, कभी मां ने उड़ाई हंसी  

यह सच है कि आज भी हमारे समाज में पुरुषों का गायनाकोलॉजिस्ट होना थोड़ा अजीब माना जाता है। ऐसे में आयुष्मान ऐसे मेडिकल स्टूडेंट के रूप में नजर आ रहे हैं जो ना चाहते हुए भी गायनाकोलॉजिस्ट की पढ़ाई कर रहा है। इस फील्ड को चुनने के बाद उनके जीवन में किस तरह की परेशानियां आती हैं ये देखने के काबिल है। कई जगह मरीज के परिवार वाले डॉक्टर को पीट देते हैं तो आयुष्मान की मां ही उनके प्रोफेशन की खिल्ली उड़ाती हैं। बता दें कि 'डॉक्टर जी' एक कैंपस कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। देखिए ये ट्रेलर... 

शेफाली शाह का दमदार रोल 

'दिल्ली क्राइम' और 'डार्लिंग्स' के लिए तारीफें पाने के बाद शेफाली शाह इस फिल्म में भी काफी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। वह  आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की टीचर के किरदार में बहुत जंच रही हैं। 
ट्रेलर में हम देख सकते हैं कि आयुष्मान बार-बार उनसे शिकायत करते हैं कि पुरुष होने के बाद गायनेकोलॉजिस्ट बनना उन्हें और सोसायटी को बेहद अजीब लगता है। इस पर शेफाली कहती हैं- 'डॉक्टर, डॉक्टर होता है चाहे मेल हो या फीमेल।' 

इस फिल्म में  आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) नजर आने वाली हैं। फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Anupamaa: किंजल ने ले लिया इतना बड़ा फैसला, अनुपमा और राखी दवे को भी देने जा रही धोखा

Jacqueline Fernandez ने जानते हुए भी सुकेश की काली करतूतों को छिपाया? EOW ने 7 घंटे तक की पूछताछ

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से शख्स ने पूछी एक रात की कीमत, एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement