Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Alia Bhatt के पति को डिंपल कपाड़िया ने जड़े थे 15-20 थप्पड़, जानिए वजह

Alia Bhatt के पति को डिंपल कपाड़िया ने जड़े थे 15-20 थप्पड़, जानिए वजह

डिंपल कपाड़िया ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तू झूठा मैं मक्कार' में रणबीर कपूर को एक दृश्य को फिल्माते समय लगभग 15-20 बार थप्पड़ मारा।

Written By : IANS Edited By : Poonam Shukla Published : Mar 16, 2023 6:39 IST, Updated : Mar 16, 2023 6:39 IST
twitter
Image Source : TWITTER Dimple Kapadia slapped Alia Bhatt's husband

अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तू झूठा मैं मक्कार' में रणबीर कपूर को एक दृश्य को फिल्माते समय लगभग 15-20 बार थप्पड़ मारा। डिंपल कपाड़िया फिल्म में रणबीर की मां की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में एक सीन है जिसमें डिंपल रणबीर को थप्पड़ मारती है, लेकिन मजे की बात यह है कि उस खास शॉट में 15-20 रीटेक लगे।

Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 6: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने 6 दिन में छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा, जानिए कितनी हुई कमाई

 फिल्म के निर्देशक लव रंजन ने दूसरे टेक में सटीक शॉट लिया, लेकिन टीम को चिढ़ाने के लिए उन्होंने बार-बार एक और टेक कहा, फिर सब ने डिंपल कपाड़िया से पूछा कि क्या वह वास्तव में रणबीर को थप्पड़ मार रही थी। पता चला कि रणबीर की टाइमिंग इतनी परफेक्ट थी कि वह सही समय पर थप्पड़ को डक कर रहे थे।

Tiger 3: सेट से लीक हुई सलमान खान की फोटो, एक्शन मोड में नजर आए भाईजान

इस पर डिंपल कपाड़िया ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'वह ऋषि कपूर के बेटे हैं और वह अपनी टाइमिंग को अच्छी तरह जानते हैं।'डिंपल कपाड़िया और रणबीर कपूर के बीच ऑन-स्क्रीन बॉन्ड और मां-बेटे की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। लव रंजन द्वारा निर्देशित, लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और टी-सीरीज के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत 'तू झूठा मैं मक्कार' सिनेमाघरों में चल रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement