Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिलजीत दोसांझ की मैनेजर ने डांसर्स को पैसा न देने के दावों पर तोड़ी चुप्पी, कहा-'हमारी टीम ने कभी...'

दिलजीत दोसांझ की मैनेजर ने डांसर्स को पैसा न देने के दावों पर तोड़ी चुप्पी, कहा-'हमारी टीम ने कभी...'

दिलजीत दोसांझ पर आरोप लगा है कि उन्होंने दिल-लुमिनाती टूर में कुछ कोरियोग्राफरों और डांसर्स को पैसा नहीं दिए है। वहीं चल रहे विवादों के बीच सिंगर दिलजीत की मैनेजर सोनाली ने रिएक्ट करते हुए सच का खुलासा किया है और आधिकारिक बयान जारी किया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 20, 2024 6:50 IST, Updated : Jul 20, 2024 6:54 IST
Diljit Dosanjh
Image Source : INSTAGRAM दिलजीत दोसांझ

दिल-लुमिनाती टूर के दौरान डांसरों को भुगतान न किए जाने के हालिया आरोपों के जवाब में दिलजीत दोसांझ की मैनेजर सोनाली ने एक आधिकारिक बयान जारी कर सच्चाई बताई है। सिंगर दिलजीत पर आरोप है कि उन्होंने कुछ कोरियोग्राफरों और डांसर्स को उनके पैसे नहीं दिए हैं। दिलजीत दोसांझ पर यह आरोप रजत रॉकी बट्टा ने लगाया है जो आरआरबी डांस कंपनी के मालिक और कोरियोग्राफर भी हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने टूर में आए डांसर को पैसे नहीं दिए।

डांसर्स को पैसा न देने पर दिलजीत की मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी

दिलजीत दोसांझ की मैनेजर सोनाली ने सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। सोनाली ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'न तो रजत बट्टा और न ही मनप्रीत तूर से कभी संपर्क किया गया था और न ही वे टूर में शामिल थे उन्होंने झूठी कहानियां बना कर सभी को गुमराह किया है। रजत और मनप्रीत किसी भी तरह से दिल-लुमिनाती टूर का हिस्सा नहीं थे।' दिलजीत दोसांझ पर लगे आरोप के बाद उनके फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मच गई थी। सच्चाई बताते हुए है उन्होंने बताया कि इस टूर के आधिकारिक कोरियोग्राफर वैंकूवर के बलविंदर सिंह, प्रीत चहल, दिव्या और पार्थ थे। बयान में उन लोगों से भी अनुरोध किया गया है जो इस टूर में शामिल नहीं थे कि वे गलत सूचना न फैलाएं।

दिलजीत दोसांझ पर इस शख्स ने लगाए आरोप

वहीं इंस्टाग्राम पर दिलजीत को टैग करते हुए बट्टा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि,'हमें दिलजीत पर गर्व है कि उन्होंने देश का नाम रोशन किया, लेकिन मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि डांसरों को अभी भी कम आंका जाता है। दिल-लुमिनाती टूर में सभी डांसरों को भुगतान नहीं किया गया था और उनसे मुफ्त में प्रदर्शन करने की उम्मीद की गई थी। इस तरह कलाकार का अपमान होता देख दुख होता है।'

दिलजीत दोसांझ अपकमिंग फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' से चर्चा में बने हुए हैं। वहीं 'क्रू' और 'अमर सिंह चमकीला' के बाद बॉलीवुड अपकमिंग फिल्म 'नो एंट्री 2' में दिखाई देंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement