Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लुधियाना में खत्म हुआ दिलजीत का म्यूजिकल टूर, नए साल पर जमकर हुआ धमाल, खुद शेयर किया वीडियो

लुधियाना में खत्म हुआ दिलजीत का म्यूजिकल टूर, नए साल पर जमकर हुआ धमाल, खुद शेयर किया वीडियो

दिलजीत दोसांझ ने नए साल का जश्न काफी धूम धाम से मनाया है। दिलजीत ने बीते रोज नए साल की पहली शाम को लुधियाना में अपना कॉन्सर्ट आयोजित किया था। इस कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में फैन्स शामिल हुए थे।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 01, 2025 14:52 IST, Updated : Jan 01, 2025 14:52 IST
Diljit Dosanjh
Image Source : INSTAGRAM दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ ने आखिरकार अपना दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया दौरा पूरा कर लिया है। विश्व स्तर पर लोकप्रिय पंजाबी गायक-अभिनेता ने लुधियाना में नए साल की पूर्व संध्या पर मंच पर आग लगा दी और सभी को अपने पैर थिरकाने पर मजबूर कर दिया। दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मेगा शो की एक झलक भी साझा की। दिलजीत द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में जब दिलजीत ने शहर में अपने हिट गाने पेश किए तो हजारों लोगों को इसका पूरा आनंद लेते देखा गया। वीडियो के अंत में दिलजीत सभी का आभार जताते नजर आए। अपने भारत दौरे के समापन पर उन्होंने मंच से झुककर प्रणाम किया। अपने पोस्ट के कैप्शन में दिलजीत ने लिखा, 'वाइब चेक कर, हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों, यह मेरा शहर है लुधियाना, दिल-लुमिनाती टूर का ग्रैंड फिनाले इससे बड़ा नहीं हो सकता।'

दिल्ली से हुई थी इस टूर की शुरुआत

दिलजीत दोसांझ ने इस साल अक्टूबर में दिल्ली में एक मेगा शो के साथ भारत में अपने दिल-लुमिनाटी म्यूजिकल टूर की शुरुआत की थी। बाद में दिलजीत ने जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, चंडीगढ़, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बेंगलुरु, इंदौर और गुवाहाटी सहित कई अन्य शहरों में भी अपने कॉन्सर्ट किए और सुपरहिट रहे। हालांकि 14 दिसंबर को अपने चंडीगढ़ शो के दौरान, दिलजीत ने घोषणा की कि वह भारत में फिर से एक संगीत कार्यक्रम की मेजबानी नहीं करेंगे, जब तक कि सरकार भारत में संगीत कार्यक्रम के बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं करती। इसको लेकर दिलजीत ने कहा था, 'मैं नामित अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि भारत के पास लाइव शो के लिए बुनियादी ढांचा नहीं है। यह एक बड़ा राजस्व उत्पन्न करने वाला स्थान है। यह कई लोगों को आजीविका भी देता है। कृपया इस स्थान पर भी ध्यान केंद्रित करें।' 

2024 में छाए रहे दिलजीत दोसांझ

बता दें कि दिलजीत दोसांझ के लिए 2024 का साल काफी खास रहा है। इस साल दिलजीत की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था। डायरेक्टर इम्तियाज अली ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। फिल्म में दिलजीत सिंह दोसांझ ने ही चमकीला का किरदार निभाया था। वहीं परिणीति चोपड़ा भी इस फिल्म में लीड रोल में दिखी थीं। इस फिल्म के बाद दिलजीत दोसांझ के करियर का ग्राफ रातों-रात ऊपर चढ़ने लगा। दिलजीत ने इस फिल्म के बाद अपने म्यूजिकल टूर से पूरे भारत में धूम मचाई है। इतना ही नहीं दिलजीत का ये म्यूजिक टूर दिललुमिनाटी भारत के साथ विदेशों में भी खूब पॉपुलर रहा है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement