बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार ने 2 साल पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं अब उनकी बहन सईदा भी इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने बांद्रा में 24 सिंतबर को अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो सईदा काफी समय से एज रिलेटेड इश्यूज से परेशान चल रही थीं। घरवालों ने बताया कि उनकी हालत बीच-बीच में बिगड़ जा रही थी।सईदा के निधन से पूरा परिवार गहरे दुख में डूब गया है। हालांकि दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने अभी तक सईदा के निधन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं बताया जा रहा है कि आज सईदा के लिए महबूब स्टूडियो में शोक सभा रखी जाएगी।
इकबाल खान की पत्नी थीं सईदा
बता दें कि सईदा दिग्गज फिल्म डायरेक्टर मेहबूब खान के बेटे इकबाल खान की पत्नी थी। इकबाल खान बेहद फेमस फिल्म मेकर मेहबूब खान के बेटे थे, जो मदर इंडिया और अंदाज जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे। इकबाल खान बांद्रा में महबूब स्टूडियो के ट्रस्टी थे, जिसकी स्थापना उनके पिता ने 1954 में की थी।इकबाल ने 24 सितंबर 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। इकबाल के निधन के बाद सईदा की देखभाल उनकी बेटी इल्हाम और बेटे साकिब करते थे।बता दें, सईदा के बेटे साकिब अपने पिता की तरह एक फिल्म मेकर हैं। तो वहीं उनकी बेटी इल्हाम एक राइटर हैं।
सईदा को इस वजह से किया जाएगा याद
बताया जाता है कि सईदा अपने भाई दिलीप कुमार के भी बेहद करीब थीं।वह काफी नरम दिल शख्सियत थीं। वे हमेशा वेलफेयर के काम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती थी ।रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें आखिरी बार उनके बहनोई शौकत खान के साथ महबूब स्टूडियो में देखा गया था। जहां, दोनों फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज को 10 लाख रुपये का चेक सौंपते हुए दिखे थे। इस कार्यक्रम में निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला भी शामिल हुए थे।
गन्ने का रस बेचने वाले ने देव आनंद को देखते ही की भविष्यवाणी, कही थी लाख टके की बात
Mumbai Diaries के दूसरे सीजन का धांसू पोस्टर हुआ रिलीज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करेगी धमाका