Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. छावा से चमक सकती है फ्लॉप हीरोइन का किस्मत? सैफ अली खान के साथ किया था डेब्यू, 9 साल से 1 हिट को तरसीं

छावा से चमक सकती है फ्लॉप हीरोइन का किस्मत? सैफ अली खान के साथ किया था डेब्यू, 9 साल से 1 हिट को तरसीं

डायना पेंटी फिल्म छावा में अहम किरदार में नजर आ रही हैं। अगर छावा फिल्म बॉक्स ऑफिस सफल होती है तो डायना के करियर में चल रहा 9 साल का सूखा खत्म हो सकता है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 14, 2025 19:43 IST, Updated : Feb 14, 2025 19:43 IST
diana penty
Image Source : INSTAGRAM डायना पेंटी

विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई हैं। साथ ही इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस ने भी छोटा लेकिन असरदार किरदार निभाया है। इस हीरोइन ने सैफ अली खान के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और ऑन स्क्रीन रोमांस किया था। लेकिन अब 9 साल से एक हिट को तरस रही हैं। इनका नाम है डायना पेंटी। डायना ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में डायना ने सैफ के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस किया था और लोगों से खूब तारीफें बटोरी थीं। डायना की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 

सैफ अली खान के साथ किया था डेब्यू

डायना ने साल 2012 में कॉकटेल से करियर की शुरुआत की और हिट हो गईं। इसके बाद डायना को लंबे समय तक फिल्मों में काम नहीं मिला। करीब 4 साल के इंतजार के बाद डायना को 2016 में फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' मिली थी। इस फिल्म में डायना ने लीड किरदार निभाया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन फ्लॉप होने से बच गई। बस यही फिल्म डायना के करियर की आखिरी एवरेज कमाई वाली फिल्म रही। इसके बाद डायना लगातार फिल्में करती रहीं और 9 साल से उन्हें एक हिट का इंतजार है। 

औरंगजेब की बेटी के रोल में छाईं डायना

अब डायना की फिल्म छावा सिनेमाघरों में चल रही है। डायना ने इस फिल्म में औरंगजेब की बेटी 'जीनत-उन-निसा'का रोल प्ले किया है। डायना का रोल भले ही छोटा रहा लेकिन काफी असरदार भी रहा है। डायना की एक्टिंग की भी इस रोल में काफी तारीफ हो रही है। अब 9 साल से एक हिट के लिए तरस रहीं डायना के करियर में छावा एक हिट फिल्म साबित हो सकती है। इस साल अब तक डायना की 2 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। डायना बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म आजाद में भी नजर आईं थीं। इस फिल्म में डायना ने लीड रोल निभाया था। हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। अब डायना के करियर में छावा एक अहम किरदार निभा सकती है। 

ऐसा रहा डायना का करियर ग्राफ

साल 2012 में फिल्म कॉकटेल से डेब्यू करने बाद डायना को 4 साल का इंतजार करना पड़ा। 4 साल बाद डायना के हिस्से में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी'। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई करने वाली रही थी। इसके बाद 2 साल का इंतजार किया और 'परमाणु: द पोखरण स्टोरी' में डायना नजर आईं। हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। साल 2018 में डायना ने 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' फिल्म में काम किया था। इसके बाद डायना ने ओटीटी सीरीज में शाहिद कपूर के साथ भी काम किया। अद्भुत, आजाद, सेल्फी और सिद्दत जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन ये फ्लॉप रहीं। अब डायना के करियर में छावा एक अहम किरदार निभा सकती है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement