Highlights
- दीया मिर्जा के बेटे की फोटो पर जमकर हो रहे कमेंट्स
- उनका बेटा सोफा पर मस्त बैठा दिख रहा है
- दीया मिर्जा का बेटा अपनी मासूमियत से जीत रहा है दिल
Dia Mirza Son Avyaan Azad Rekhi: एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने बेटे का फ्रंट फेस वाला पहला फोटो शेयर किया। तस्वीर सामने आने के बाद फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं कि क्योंकि लंबे समय से उनके बेटे की फोटो देखने के लिए सब बेताब थे। ना केवल फैंस बल्कि करीना कपूर खान, प्रियंक चोपड़ा, नेहा धूपिया जैसी कई एक्ट्रेस ने कमेंट किया है। बेटे की क्यूटनेस लोगों को काफी पसंद आ रही है।
दीया मिर्जा साल 2021 में अपने बेटे का स्वागत की थी। उनके बेटे का नाम अव्यान आजाद रेखी है। अव्यान की फोटो सामने आ चुकी है। फोटो में वो सोफा पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। उनकी मासूमियत सबका दिल चुरा रही है। फोटो पर जमकर कमेंट्स हो रहे हैं।
Box Office Collection: प्रभास की 'राधे-श्याम' और 'द कश्मीर फाइल्स' कितना कलेक्शन कर पाई पहले दिन
यहां देखें दीया मिर्जा के बेटे अव्यान की फोटो-
करीना कपूर खान, प्रियंक चोपड़ा, नेहा धूपिया, हरलीन सेठी व अन्य एक्ट्रेस ने फोटो पर कमेंट किया और बच्चे को आशीर्वाद भी दिया। साथ ही दिलवाला इमोजी भी शेयर किया है। इसके अलावा फैंस भी अव्यान की फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।