Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'डंकी' ड्रॉप 4 में शाहरुख ने दिखाई फ्लैशबैक जर्नी, इमोशन और ह्यूमर का तड़का है ट्रेलर

'डंकी' ड्रॉप 4 में शाहरुख ने दिखाई फ्लैशबैक जर्नी, इमोशन और ह्यूमर का तड़का है ट्रेलर

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे 'डंकी ड्रॉप 4' नाम दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। सामने आए ट्रेलप में शाहरुख खान फ्लैशबैक की जर्नी पर लेकर जा रहे हैं। शाहरुख खान की ये फिल्म ह्यूमर और इमोशन से भरी होने वाली है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 05, 2023 11:55 IST, Updated : Dec 05, 2023 14:39 IST
Shah rukh khan, dunki drop 4, dunki trailer
Image Source : DESIGN PHOTO शाहरुख खान।

'पठान' और 'जवान' की सक्सेज के बाद से शाहरुख खान लगातार चर्चा में हैं। इस साल दो बड़ी फिल्में देने के बाद शाहरुख की तीसरी दमदार फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। रिलीज से पहले 'डंकी 2' लगातार सस्पेंस बनाए हुए थी, लेकिन  अब फिल्म का ट्रेलर 'डंकी ड्रॉप 4' आ गया है। इसके सामने आने के बाद कहानी का थोड़ा बहुत अंदाजा आप लगा पाएंगे। ट्रेलर कमाल का है। इसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नु और विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान का अंदाज फुल पंजाबी स्टाइव वाला है। इस ट्रेल में और क्या खास है, ये आपको हम बताएंगे। 

ऐसी है कहानी

दरअसल सामने आए ट्रेलर में पंजाब की पृष्ठभूमि पर कहानी दिखाई जा रही है। ट्रेलर में शाहरुख खान पुरानी कहानी दिखाते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान, पंजाब से गैरकानूनी तरीके से विदेश जाने की कहानी विक्की कौशल और तापसी के साथ लेकर आए हैं। चार दोस्तों की कहानी कैसे भारत से विदेश जाएगी ये इस फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर सपनों को साकार करने के लिए शुरू की जाने वाली अनोखी लेकिन जीवन बदल देने वाली यात्रा की झलक दिखाता है। 

यहां देखें वीडियो

इन स्टार्स का फिल्म में दिखेगा जलवा

वीडियो में आपको बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और शाहरुख खान सहित कई और रंगीन किरदारों की झलक देखने को मिल रही है। 'डंकी ड्रॉप 4' देख कर जाहिर हो रहा है कि ये किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं है। ये फिल्म क्रिसमस पर दुनिया भर के दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है।

फिल्म 'डंकी' के बारे में खास बातें 

'डंकी' राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की एक साथ पहली फिल्म है। निर्देशक ने यह बताया है कि फिल्म अवैध रूप से विदेश जाने वाले लोगों और उनके हालातों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह शीर्षक आप्रवासियों द्वारा अपनाई जाने वाली एक टर्म से संबंधित है जिसे डंकी फ्लाई के रूप में जाना जाता है। 'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है। कलाकारों में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन इरानी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण हिरानी, गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने किया है और यह इस साल 21 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: 76 साल की उम्र में मुमताज ने किया ऐसा डांस कि देखते रह गए सब, आशा भोसले भी साथ थिरकती आईं नजर

नहीं रहे CID फेम दिनेश फडनीस, 57 की उम्र में ली आखिरी सांस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement