Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 6 बच्चे, 13 नाती-पोते और अब 3 दामाद, इतना बड़ा है धर्मेंद्र का परिवार, जानें कौन क्या करता है

6 बच्चे, 13 नाती-पोते और अब 3 दामाद, इतना बड़ा है धर्मेंद्र का परिवार, जानें कौन क्या करता है

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने फिल्मी करियर को लेकर जितने चर्चा में रहे, अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी उतनी ही सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा हिट फिल्में दीं। धर्मेंद्र की लोकप्रियता के कारण उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही। तो चलिए जानते हैं धर्मेंद्र के परिवार के बारे में-

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 10, 2024 6:00 IST, Updated : Dec 10, 2024 6:00 IST
dharmendra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कुछ ऐसी है धर्मेंद्र की फैमिली

धर्मेंद्र अपने फैंस के बीच ही-मैन के नाम से मशहूर हैं। वह फिल्मी पर्दे पर जितने मस्त मौला नजर आते हैं, उतने ही अपनी निजी जिंदगी में भी रहे हैं। धर्मेंद्र 89 साल के हैं और इस उम्र में भी वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ जरूर पोस्ट करते रहते हैं। धर्मेंद्र जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए चर्चा में रहे, उतना ही निजी जिंदगी में भी सुर्खियां बटोरीं। खासतौर पर अपनी दो शादियों को लेकर। उन्होंने पहली शादी प्रकाश कौर और दूसरी शादी से हेमा मालिनी से की है। उनका परिवार काफी बड़ा है, जिसमें से ज्यादातर सदस्य बॉलीवुड से सीधे तौर पर जुड़े हैं। तो चलिए आपको आज देओल फैमिली के सभी सदस्यों के बारे में बताते हैं।

धर्मेंद्र का परिवार

वैसे तो धर्मेंद्र के परिवार के ज्यादातर सदस्य सीधे तौर पर बॉलीवुड से जुड़े हैं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनसे उनकी शादी 1954 में हुई थी।  जब प्रकाश कौर से धर्मेंद्र की शादी हुई, तब उनकी उम्र महज 19 साल थी। दोनों के चार बच्चे अजय सिंह (सनी देओल), विजय सिंह (बॉबी देओल), विजेता और अजीता देओल हुए। सनी देओल और बॉबी देओल ने जहां अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्मों का रुख किया और आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, वहीं अजेता और विजेता बड़े पर्दे से दूर रहीं। सोशल मीडिया पर भी उनकी बहुत कम तस्वीरें उपलब्ध हैं।

मई 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से की थी शादी

प्रकाश कौर के बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। दोनों ने मई 1980 में शादी की। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हुईं। ईशा ने भी अपने माता-पिता की तरह फिल्मों में अपना करियर बनाया। धर्मेंद्र के सभी बच्चे शादीशुदा हैं और इनमें से कोई देश तो कोई विदेश में बसा है। पिछले दिनों ही धर्मेंद्र-हेमा की बेटी ईशा, पति भरत तख्तानी से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में थीं।

प्रकाश कौर के साथ धर्मेंद्र का परिवार

धर्मेंद्र के सबसे बड़े बेटे सनी देओल हैं, जिनकी पत्नी पूजा देओल हैं। सनी और पूजा के दो बच्चे करण और राजवीर हैं और दोनों अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। वहीं पिछले दिनों ही करण देओल शादी के बंधन में भी बंध गए। धर्मेंद्र के दूसरे बेटे बॉबी देओल हैं, जिन्होंने तान्या देओल से शादी की है। बॉबी और तान्या के दो बच्चे आर्यमान और धरम है। सनी और बॉबी की दो बहनें अजीता और विजेता हैं, जो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। दोनों शादी के बाद कैलिफोर्निया में शिफ्ट हो चुकी हैं। अजीता की शादी किरण चौधरी से हुई है।

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटियां

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। ईशा ने अपने माता-पिता की राह पर चलते हुए बॉलीवुड डेब्यू किया। फिर मुंबई के प्रसिद्ध कारोबारी भरत तख्तानी से शादी कर ली, लेकिन इसी साल उन्होंने भरत से अपनी 11 साल की शादी तोड़ दी। ईशा की दो बेटियां हैं, जिनका नाम राध्या और मिराया है। अहाना देओल ने 2014 में बिजनेसमैन वैभव कुमार से शादी की। अहाना और वैभव के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement