Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Dharmendra और Sunny Deol ने करण देओल की रोका सेरेमनी में किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख आप भी कहेंगे 'गदर' मच गया

Dharmendra और Sunny Deol ने करण देओल की रोका सेरेमनी में किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख आप भी कहेंगे 'गदर' मच गया

धर्मेंद्र और सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पोते की शादी में दादा काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jun 13, 2023 17:41 IST, Updated : Jun 13, 2023 17:41 IST
twitter
Image Source : TWITTER Dharmendra और Sunny Deol ने किया डांस

सनी देओल हाल ही में काफी ज्यादा चर्चा में हैं। एक तरफ फैंस उनकी आने वाली फिल्म 'गदर-2' का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सनी देओल के बेटे करण देओल का रोका हो गया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। बता दें 9 जून को 'गदर' फिर से रिलीज हुई है। वहीं 'गदर-2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, लेकिन फिल्म रिलीज होने के पहले ही सनी देओल के घर ढोल-नगाड़े बज रहे हैं। इसी बीच सनी देओल के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। 

Kangana Ranaut करने जा रही हैं शादी? एक्ट्रेस खुद बांट रहीं इनविटेशन कार्ड

दादा हैं काफी एक्साइटेड 

बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल और धर्मेंद्र पाजी दोनों जमकर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में सनी और धर्मेंद्र 'मोरनी बनके' गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सनी डेनिम जींस के साथ ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं धर्मेंद्र भी पोते की शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। 

Anupamaa: माया को आया मौत का ख्याल? वायरल वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें

इस फिल्म में नजर आए करण

प्री वेडिंग फंक्शन के लिए घर को लाइटों और फूलों से सजाया गया है। जानकारी के अनुसार सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी 18 जून को है। शादी के पहले सनी देओल के घर पर एक शानदार पार्टी रखी गई थी। जिसमें काफी सारे मेहमान शामिल हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार करण देओल की हल्दी, मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम 16 जून से  शुरू हो रहा है। बता दें करण और दृशा आचार्य ने सगाई 18 फरवरी को की थी। करण देओल ने पल पल दिल के पास फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म को सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया था।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अनिल शर्मा निर्देशित 'गदर' फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है। इस बार, तारा सिंह उर्फ सनी देओल, उत्कर्ष द्वारा अभिनीत अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं। निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'गदर 2' फिल्म में मनीष वाधवा जो एक काफी पॉपुलर एक्टर है, ये 'गदर 2' में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी जो जिसकी कहानी देश के विभाजन पर बेस्ड थी। फिल्म ब्लॉक बस्टर्स साबित हुई थी। 'गदर 2'11 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement