Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गाने को लेकर धनुष ने दी ऐश्वर्या को बधाई

गाने को लेकर धनुष ने दी ऐश्वर्या को बधाई

कई हस्तियों ने ऐश्वर्या को उनके पिता, सुपरस्टार रजनीकांत सहित निर्देशन में लौटने पर बधाई दी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 18, 2022 21:37 IST
Aishwaryaa Rajinikanth and Dhanush
Image Source : INSTAGRAM/ AISHWARYAA_R_DHANUSH/ DHANUSH Aishwaryaa Rajinikanth and Dhanush

धनुष ने उन्हें अपना दोस्त बताते हुए अपनी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत को नौ साल बाद निर्देशन में वापसी पर बधाई दी है। ऐश्वर्या रजनीकांत ने गुरुवार को अपना तमिल गाना 'पयानी' रिलीज किया। अनिरुद्ध द्वारा गाए गए इस गाने में संगीत अंकित तिवारी का है और इसके बोल विवेका के हैं।

कई हस्तियों ने ऐश्वर्या को उनके पिता, सुपरस्टार रजनीकांत सहित निर्देशन में लौटने पर बधाई दी।

रजनीकांत ने कहा, "मेरी बेटी ऐश्वर्या द्वारा निर्देशित संगीत 'पयानी' को रिलीज करने के लिए खुशी है, जो नौ साल के लंबे अंतराल के बाद निर्देशन में वापस आ गई है। मैं आपको हमेशा शुभकामनाएंदेता हूं .. भगवान भला करें.. आपको मेरा प्यार।"

अपने संदेश में, धनुष ने कहा, "मेरे दोस्त ऐश्वर्या को आपके संगीत वीडियो 'पयानी' के लिए बधाई। भगवान भला करें।" ऐश्वर्या ने जवाब देते हुए कहा, "धन्यवाद धनुष, .. गॉडस्पीड।"

बता दें कि इस साल जनवरी में, धनुष और ऐश्वर्या ने अपनी 18 साल लंबी शादी को खत्म करने का फैसला किया और इस घोषणा के साथ सार्वजनिक हो गए कि वे अलग हो रहे हैं।

इनपुट - आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement