टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक के उनकी दोनों पत्नियों, पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर पोस्ट शेयर कियाथा। देवोलीना ने इसे गलत मानते हुए इसे मनोरंजन के रूप में चित्रित करने के यूट्यूबर की कड़ी आलोचना की। वहीं पिछले दिनों ही अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक बिग बॉस हाउस से एलिमिनेट हुईं हैं। उनके बाहर आने के बाद जब उनसे उनके अनोखे रिश्ते पर देवोलीना भट्टाचार्जी के दृष्टिकोण के बारे में सवाल किया गया तो पायल ने उल्टा देवोलीना को निशाने पर ले लिया। पायल मलिक ने कहा कि एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के लिए देवोलीना को खूब ट्रोल किया गया थआ, लेकिन उन्होंने या उनके परिवार ने उन्हें कुछ गलत नहीं कहा। इसलिए एक्ट्रेस को उनके रिश्ते को लेकर ऐसा नहीं कहना चाहिए।
पायल के बयान पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी
'इंटरफेथ मैरिज' को लेकर किया पायल का कमेंट देवोलीना को जरा भी रास नहीं आया। एक्ट्रेस ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए पायल मलिक पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा- 'एक व्यक्ति को बहुविवाह के साथ इंटरफेथ मैरिज की तुलना करने के लिए ऊंचे स्तर के ज्ञान की जरूरत होती है, मुझे यकीन है कि बुद्धिमान लोग इसके बारे में काफी जागरूक हैं। और यह न केवल मेरा अधिकार है, बल्कि पॉलिगामी जैसे गैरकानूनी एक्ट के खिलाफ खड़ा होना हर भारतीय का अधिकार है, जिसे नेशनल टेलीविजन पर दिखाने में उन्हें काफी गर्व होता है।'
पायल के खिलाफ देवोलीना का पोस्ट
देवोलीना आगे लिखती हैं- 'वैसे भी, यह व्यक्तिगत भाग्य का मामला है। बस उन गरीब महिलाओं के जीवन का मजाक मत बनाओ जो इस बकवास के कारण हर दिन और रात पीड़ित होती हैं और हर दिन थोड़ा-थोड़ा कर मर रही हैं। बाकि, तुम अपने घर के अंदर जो करना चाहतेहो करो। दो पर क्यों रुकना? 2,4 या 5 शादियां करो। बस समाज में ये बीमारी मत फैलाओ। मैंने जो भी कहा, मैं अपने हर शब्द पर आज भी कायम हूं। और वैसे भी मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है कि लोग मुझ पर यूट्यूब कंटेंट बनाएं। कृपया शौक से बनाएं।'
आगे क्या बोलीं देवोलीना भट्टाचार्जी?
'इसके अलावा, भले ही मेरा पति मुस्लिम है, वह अपनी पत्नी के प्रति बहुत वफादार है और न ही उसे बहुविवाह में कोई दिलचस्पी है और हमें यह समझने में 4 साल लग गए और फिर शादी कर ली। महज़ 7 दिन में नहीं। और वह भी दोनों मामलों में। साथ ही महिलाओं के स्वाभिमान से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन मैं तुम्हें महसूस कर सकती हूं। मैं जानती हूं तुम ये नहीं समझ पाओगी। सच कहूं तो मुझे तुम पर दया आती है। लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि इसे देखने के बाद आप यही चाहते थे कि आपकी शादी कैसी हो। आप लोगों के लिए हर चीज यूट्यूब कंटेंट हो सकती है। लेकिन मैं नहीं। तो आगे बढ़ो। साइनिंग ऑफ...'
क्या बोली थीं पायल मलिक?
बता दें, हाल ही में पायल मलिक ने देवोलीना भट्टाचार्जी के उस कमेंट पर रिएक्शन दिया था, जिसमें उन्होंने अरमान मलिक की दो शादियों पर निशाना साधा था। इस पर रिएक्ट करते हुए पायल ने कहा - 'सबसे पहले तो ये देखिये कि आप कितनी क्रिटिसाइज हुई हैं आपकी शादी को लेकर। जब आपने एक मुस्लिम लड़के से शादी कर ली थी तो आपने भी ट्रोलिंग का सामना किया था। मैं यही कहना चाहती हूं कि, जब आपकी लाइफ के बारे में हम कुछ नहीं बोल रहे तो आप भी अधिकार नहीं रखते हो हमारे रिलेशन के बारे में बोलने का।'