Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फ्लैट में कोकीन और चार औरतों संग पकड़ा गया था 'देवरा' एक्टर, अब मिली राहत, जानें पूरा मामला

फ्लैट में कोकीन और चार औरतों संग पकड़ा गया था 'देवरा' एक्टर, अब मिली राहत, जानें पूरा मामला

मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको समेत छह आरोपियों को ड्रग मामले में बरी कर दिया। 2015 में कदवंथरा में एक आलीशान फ्लैट से कोकीन के साथ गिरफ्तारी हुई थी। जानें क्या है पूरा मामला।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 11, 2025 19:04 IST, Updated : Feb 11, 2025 19:09 IST
Shine Tom Chacko
Image Source : INSTAGRAM शाइन टॉम चाको।

केरल की अदालत ने 2015 के ड्रग मामले पर आज सुनवाई की और अपना फैसला सुना दिया है। इस ड्रग केस में 'देवरा' फेम मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको समेत छह आरोपियों को राहत मिल गई है। साल 2015 में कदवंथरा में एक आलीशान फ्लैट से कोकीन जब्त की गई थी और शाइन टॉम चाको समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एर्नाकुलम की प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुलेखा एम ने अभिनेता और चार महिलाओं रेशमा रंगास्वामी, सहायक निर्देशक ब्लेसी सिल्वेस्टर, टिंसी बाबू और स्नेहा बाबू को मामले में बरी कर दिया। 

नाइजीरियाई नागरिक भी बरी

ड्रग मामले में अभिनेता के अलावा नाइजीरियाई नागरिक ओकोवेई चिगोजी कोलिन्स और तमिलनाडु के मूल निवासी पृथ्वी राज को भी अदालत ने बरी कर दिया है। इन सभी पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत विभिन्न अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट ने अपने संक्षिप्त आदेश में कहा, 'चाको और अन्य को एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय अपराधों का दोषी नहीं पाया गया और उन्हें बरी किया जाता है।' हालांकि विस्तृत आदेश का अभी भी इंतजार है। यह मामला 31 जनवरी, 2015 का है, जिसमें कदवंथरा में एक आलीशान फ्लैट से कोकीन की कथित जब्ती और चाको सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

कौन हैं शाइन टॉम चाको?

शाइन टॉम चाको मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में काम करते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सहायक निर्देशक के तौर पर की थी। उन्होंने कई फिल्मों में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई है। इनमें 'ई अदुथा कलाथु', 'चैप्टर', 'अन्नयम रसूलम', 'मसाला रिपब्लिक' और 'जिगरथंडा डबलक्स' शामिल हैं। अभिनेता ने विजय और पूजा हेगड़े की फिल्म रॉ (बीस्ट) से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया। उन्हें आखिरी बार जूनियर एनटीआर की पैन इंडिया फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' में देखा गया था। 2024 की इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर और एक्टर सैफ अली खान भी थे।

ANI इनपुट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement