Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रश्मिका मंदाना डीप फेक केस में पुलिस के हाथ लगे ये 4 आरोपी, मुख्य आरोपी की तलाश अब भी है जारी

रश्मिका मंदाना डीप फेक केस में पुलिस के हाथ लगे ये 4 आरोपी, मुख्य आरोपी की तलाश अब भी है जारी

रश्मिका मंदाना बीते कुछ समय से अपने एक डीपफेक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले उनका एक मॉर्फ्ड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद से ही पुलिस इसके आरोपी की तलाश में जुटी थीं। वहीं अब हाल ही में खबर सामने आई है कि पुलिस ने चार संदिग्धों का पता लगा लिया है।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Dec 20, 2023 10:26 IST, Updated : Dec 20, 2023 10:26 IST
Rashmika Mandana
Image Source : DESIGN रश्मिका डीप फेक केस में 4 आरोपी हुए गिरफ्तार

रश्मिका मंदाना का एक मॉर्फ्ड वीडियो बीते कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में नजर आ रही लड़की के चेहरे को एडिट करते रश्मिका के चहरे में तबदील किया गया था।  जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा भी देखने को मिला था। वीडियो में पूरी तक रहे AI के डीपफेक टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल किया गया था। ये मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को भी इसका हिस्सा बनना पड़ा। पुलिस रश्मिका के वायरल वीडियो की लगातार जांच कर रही है। इसी बीच रश्मिका मंदाना के डीपफेक वायरल वीडियो को लेकर एक अपडेट सामने आया है।

रश्मिका डीप फेक केस में 4 आरोपी हुए गिरफ्तार

दरअसल, खबर है कि पुलिस ने रश्मिका मंदाना डीप फेक वीडियो के मामले में चार संदिग्धों का पता लगा लिया है।अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है बस कुछ अपलोड और वायरल करने वालो से पूछताछ कर रही है। वहीं अभी तक दिल्ली पुलिस उन लोगो तक नही पहुंच पाई है जिन्होंने ये डीप फेक वीडियो बनाया था। हाल ही में एएनआई ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि पुलिस का कहना है उन्होंने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीप फेक प्रोफाइल के मामले में शामिल चार संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उनका पता लगा लिया है। पुलिस की मानें तो ये कोई मेकर्स नहीं है बल्कि ये लोग अपलोडर हैं। ऐसे में फिलहाल पुलिस मामले में मुख्य साजिशकर्ता की तलाश कर रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना के एक वीडियो जमकर छाया हुआ था जिसमें उनके जैसी एक महिला लिफ्ट के अंदर नजर आ रही है, जिसे रश्मिका बताकर वायरल किया जा रहा था। बाद में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये पूरा मामला समझाया है। उन्होंने इसका असली वीडियो शेयर करते हुए लोगों को जागरूक किया कि सामने दिख रहे वीडियो में रश्मिका नहीं बल्कि एक सोशल मीडिया ब्लॉगर जारा पटेल हैं, जो विदेश में रहती हैं। वीडियो देखने के बाद एक बार में किसी को भी लगेगा कि नजर आ रही लड़की कोई और नहीं बल्कि रश्मिका ही हैं। बिग बी के बाद इस मामले पर खुद  रश्मिका मंदाना ने भी सफाई दी थी और कहा था कि ये वीडियो पूरी तरह से वायरल है। इस वीडियो के वायरल होते ही साउथ से लेकर कैबिनेट मंत्री तक ने अपनी राय रखी थी औऱ साथ ही उचित कार्रवाई की भी बात की थी।

ये भी पढ़ें:

शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज से जगमगा उठा दुबई, ड्रोन शो में छाए किंग खान

शाहिद कपूर ने खरीदी करोड़ों की नई मर्सिडीज कार, होश उड़ा देगी गाड़ी की कीमत

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail