Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'गहराइयां' के लिए मिल रही तारीफों के बीच माता-पिता संग समय बिताने बैंगलोर पहुंची दीपिका

'गहराइयां' के लिए मिल रही तारीफों के बीच माता-पिता संग समय बिताने बैंगलोर पहुंची दीपिका

दीपिका पादुकोण के माता-पिता बैंगलोर में रहते हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : February 27, 2022 23:45 IST
दीपिका पादुकोण
Image Source : INSTAGRAM दीपिका पादुकोण

Highlights

  • 'गहराइयां' में दीपिका पादुकोण ने अलीशा का रोल प्ले किया है।
  • 'गहराइयां' का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है।

अपनी हालिया फिल्म, 'गहराइयां' के के साथ दीपिका पादुकोण ने एक ऐसी अभिनेत्री भी बन गईं है जो विभिन्न शैलियों में एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती हैं।  शकुन बत्रा की हालिया रिलीज़ फिल्म में अलीशा के उनके बारीक और स्तरित चित्रण को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से समीक्षा मिल रही है। दीपिका ने इस फ़िल्म को पूरी तरह से अपना बना लिया है और लोग इस बात पर अपनी सहमति जता रहे है कि दीपिका से बेहतर कोई भी यह किरदार इतनी खूबसूरती से नहीं निभा सकता था।

दीपिका ने अब आखिरकार चैन की सांस ली है और अपने परिवार के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए बैंगलोर पहुंच गई हैं, जो कि उनका होमटाउन है। वह यह वीकेंड बैंगलोर में बिताएंगी और सोमवार को वापस आ जाएंगी।

हालांकि फिल्म की रिलीज़ के बाद से ही उनके पास फ़ोन कॉल्स का सैलाब उमड़ पड़ा है, वही सुपरस्टार ने उल्लेख किया है कि उनके परिवार से सबसे अधिक दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया आई है, यह जानते हुए हुए कि एंग्जायटी और मेन्टल हेल्थ का विषय अत्यंत व्यक्तिगत था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement