Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Deepika Padukone ने किया बड़ा खुलासा कहा- अगर मेरी मां नहीं होती तो आज मैं...

Deepika Padukone ने किया बड़ा खुलासा कहा- अगर मेरी मां नहीं होती तो आज मैं...

Deepika Padukone: दीपिका ने कहा कि अगर उनकी मां ने मानसिक बीमारी से जुड़े उनके लक्षणों की पहचान नहीं की होती तो वह नहीं जानतीं कि इस वक्‍त किस हालत में होतीं।

Written By: Poonam Shukla
Published : Oct 10, 2022 9:35 IST, Updated : Oct 10, 2022 9:35 IST
Deepika Padukone
Image Source : DEEPIKA PADUKONE Deepika Padukone

Highlights

  • दीपिका की ये हालात के बाद उनके और उनके पति रणवीर सिंह के बीच दरार की अफवाह भी उड़ रही थी।
  • दीपिका तमिलानाडु के तिरुवल्लूर में हैं।

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण को हाल ही में घबराहट की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जानकारी के अनुसार वो अब ठीक हो गई है, लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब दीपिका की तबीयत खराब हुई हो। इससे पहले भी उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा था। दीपिका की ये हालात के बाद उनके और उनके पति रणवीर सिंह के बीच दरार की अफवाह भी उड़ रही थी। हाल ही में दीपिका ने एक बड़ा खुलासा किया है।

Amitabh Bachchan and Rekha Love Story: अमिताभ के घर हुई मीटिंग के बाद अलग हुए थे दोनों के रास्ते, जानिए कैसे हुए थे जुदा

हाल ही में दीपिका तमिलानाडु के तिरुवल्लूर में हैं। 10 अक्टूबर को वर्ल्‍ड मेंटल हेल्‍थ डे के इस मौके पर उन्होंने मेंटल हेल्‍थ फाउंडेशन ‘लीव लव लाफ’ के एक कार्यक्रम मौजूद हुई। बता दें दीपिका ड्रिपेशन को झेल चुकी हैं। वह समय-समय पर लोगों को मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए जागरूक करती हैं। दीपिका ने बातचीत कहा की ड्रिपेशन में किस तरह एक केयरगिवर की अहमियत होती है। उनकी जिंदगी में ये भूमिका उनकी मां ने निभाई। दीपिका ने कहा कि अगर उनकी मां ने मानसिक बीमारी से जुड़े उनके लक्षणों की पहचान नहीं की होती तो वह नहीं जानतीं कि इस वक्‍त किस हालत में होतीं।

परिवार की भूमिका

दीपिका (Deepika Padukone) ने कहा, ‘’जब मैं देखभाल करने वालों की कहानियां सुनती हूं, तो मैं जानती हूं कि देखभाल करने वाले की मानसिक सेहत उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी बीमार व्यक्ति की मानसिक सेहत। मेरे मामले में अगर मेरी मां व देखभाल करने वाले ने मेरे लक्षणों की पहचान न की होती और डॉक्‍टर तक मुझे ले जाने या मेरी मदद करने में सक्रियता न दिखाई होती तो न जाने मैं आज किस हालत में होती।’’

ShahRukh के शहज़ादे Aryan Khan ने दिखाया एटीट्यूड, हरकत देखकर फैंस के उड़े होश

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement