हर साल इंटरनेशनल 'फ्रेंडशिप डे' अगस्त के महीने के पहले संडे को मनाया जाता है। इस साल 'फ्रेंडशिप डे' दुनियाभर में 4 अगस्त को मनाया जाएगा। दोस्ती एक ऐसा नाता है जो जीवन भर चलता है। यह दिन अपने दोस्तों के साथ समय बिताने और उन्हें बताने का एक अच्छा मौका होता है कि आपकी जिंदगी में उसकी कितनी अहमियत है। अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे' पर अपने दोस्तों को दिल की बात कहना चाहते हैं, तो इन गानों के जरिए कहिए।
'तेरा यार हूं मैं'
'सोनू के टीटू की स्वीटी' का गाना 'तेरा यार हूं मैं' दोस्तों के उपर बना ऐसा गाना है, जिसे सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। इस गाने के बोल आपको भावुक कर देंगे और दोस्ती के खूबसूरत बंधन की याद दिलाएंगे।
'चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी'
फिल्म 'कोकटेल' का गाना 'चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी' भी बहुत मशहूर हुआ था। ये गाना तीन ऐसे लोगों पर है जो ऐसे ही अचानक एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं और एक दूसरे के साथ रहने लगते हैं। ये गाना भी 'फ्रेंडशिप डे' को काफी खास बनाता है।
'जाने नहीं देंगे तुझे'
'3 इडियट' का गाना 'जाने नहीं देंगे तुझे' के ट्रैक में दो दोस्त अपने एक दोस्त की जान बचाने के लिए ये गाना गाते हैं। सोनू निगम द्वारा गाया ये गाना दिलों में छा जाने वाला गाना है।
'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है'
पुराने गानों में 'दोस्ती' पर जितना लोकप्रिय 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' हुआ, उतना ही ज्यादा यह गाना भी सुना गया है। फ्रेंडशिप डे भी इस गाने के बिना भी अधूरी है।
'तेरे जैसा यार कहां...कहां ऐसा याराना'
याराना फिल्म के इस गाने के जरिए भी आप अपनी दिल की बात अपने दोस्तों से कह सकते हैं।
'बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा'...
किशोर कुमार और मोहम्मद रफी द्वारा गाया गाना 'बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा' भी अब तक के दोस्ती पर बने गानों में से सबसे बेहतरीन है।
'अतरंगी यारी'
फिल्म 'वजीर' का गाना 'अतरंगी यारी' भी काफी मशहूर गाना है क्योंकि इसका एक-एक शब्द दिल को छू लेने वाला है।