Highlights
- ‘दसवीं’ 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफार्ट नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर रिलीज होगी।
- फिल्म 'दसवीं' का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हो चुका है।
अभिषेक बच्चन और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'दसवीं' का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि फिल्म बहुत ही दमदार होने वाली है। वहीं इस फिल्म की जमकर तारीफ भी की जा रही है। इस बीच महानायक और अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन ने भी दसवीं’ के ट्रेलर को देखने के बाद अभिषेक से बेहद प्रभावित हुए हैं जिसके बाद बिग बी ने ब्लॉग और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसमें उन्होंने अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए बताया है कि उनको अपने बेटे पर कितना गर्व है।
दरअसल, बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का जिक्र करते हुए अभिषेक को अपना उत्तराधिकारी बताया। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अमिताभ बच्चन ‘दसवीं’ के ट्रेलर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि - 'मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे।' - हरिवंश राय बच्चन। अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो बस कह दिया तो कह दिया।'
अपने पिता के पोस्ट पर अभिषेक ने रिएक्ट करते हुए उनके प्रति ढ़ेर सारा प्यार लुटाया है। अभिषेक ने लिखा -, 'लव यू पा, हमेशा और हमेशा के लिए एक।'
इसके अलावा अमिताभ ने एक फैन के पोस्ट पर भी कमेंट करते हुए लिखा कि - भैयू इसके लिए मेरा बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद है। आपके पिछले रोल से यह बेहद अलग है। फिल्म में आपके मूव्स से बेहद पसंद आए। आपके साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं।
अमिताभ के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर अजय देवगन ने भी अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दसवीं का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखती हैं- 'प्यार के लिए टीम दसवी को धन्यवाद। आप लोगों को शुभकामनाएं।'
वहीं अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर दसवीं का ट्रेलर पोस्ट करते हुए लिखा- 'चौधरी साहब जूनियर बच्चन आपके, दसवी के लिए शुभकामनाएं, जबरदस्त ट्रेलर! 7 अप्रैल को फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार।'
तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित ‘दसवीं’ में अभिषेक बच्चन के अलावा यामी गौतम और निमरत कौर भी नजर आएंगी। यह फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफार्ट नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर रिलीज होगी।