Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Daler Mehndi का रिहाई के बाद फूटा दर्द, बोले- बेकसूर साबित होने में लगे 18 साल

Daler Mehndi का रिहाई के बाद फूटा दर्द, बोले- बेकसूर साबित होने में लगे 18 साल

पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी लंबे समय तक जेल में रहे और अब वह बेकसूर साबित होकर रिहा हो चुके हैं। अब उन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर बात की है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Jan 10, 2023 13:27 IST, Updated : Jan 10, 2023 13:27 IST
Daler mehandi
Image Source : FILE PHOTO Daler mehandi

नई दिल्ली: पंजाबी गानों को एक नए मुकाम पर पहुंचाने वाले सिंगर दलेर मेहंदी की आवाज के दीवाने आज भी दुनिया भर में मौजूद हैं। लेकिन वह हमेशा से कंट्रोवर्सियल सिंगर के तौर पर भी जाने गए। आए दिन किसी विवाद में उलझे दलेर का विवादों से गहरा नाता रहा है, कभी उनपर कबूतरबाजी तो कभी गैर कानूनी रूप से फार्म हाउस बनाने के आरोप लग चुके हैं। ऐसे में लंबे समय तक सिंगर को जेल की सलाखों के पीछे भी रहना पड़ा। अब हाल ही में जेल से छूटने के बाद दलेर मेहंदी ने पहली बार अपने विवादों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

परिवार को दिया क्रेडिट 

पंजाब में हुए एक कार्यक्रम में दलेर मेहंदी बतौर मेहमान शामिल हुए। यहां अपने इन विवादों पर बात करते हुए वह इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा, 'मैं अपने परिवार की वजह से ही इस परेशानी से बाहर आ सका हूं। मैं परिवार के लिए दोबारा गिरकर खड़ा हुआ हूं। जब मेरा पहला गाना बोला ता रा रा जब हिट हुआ था, तो मेरा मां ने कहा था कि यह रब की मर्जी है। रब की मर्जी की वजह से तुम लोगों के बीच फेमस हो रहे हो। ठीक ऐसा ही मैंने जब अपने करियर में डाउन फॉल देखा तो मेरे मन से आवाज आई कि ये भी रब की ही मर्जी है।' 

न्याय पाने में लगे 18 साल 

इस बात को आगे बढ़ाते हुए दलेर ने अपने केस को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'जब रब ऊंचाई दिखा रहा है, तो नीचे भी वो ही गिराएगा। लेकिन अगर आपने कुछ नहीं किया है, तो इन सब चीजों से आप निकल ही जाते हो। हालांकि इस केस से निकलने और खुद को निर्दोष साबित करने में 18 साल लग गए। अब मैं बाहर आ गया हूं और दोबारा से अपनी जिंदगी जी रहा हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इंडस्ट्री का साथ मिला। हां, ये बात अलग है कि किसी ने भी खुलकर सपोर्ट नहीं किया, अगर को करते तो बात का बतंगड़ बन जाता।'

Pathaan Official Trailer: धांसू एक्शन करते नजर आए शाहरुख, दीपिका और जॉन, दिल थामकर देखिए पठान का ट्रेलर

 

नई शुरुआत करना चाहते हैं दलेर 

इसके बाद दलेर ने कहा, 'जिन लोगों ने मुझ पर आरोप लगाया और करोड़ों रुपये लेना वाला कहा, आज उन सबके मुंह बंद हो गए हैं। कोर्ट की तरह से उन्हें फटकार लगी है कि किसी बेकसूर को कैसे 18 साल तक टॉर्चर कर सकते हो। जो होना था हो गया और अब मैं एक नई शुरुआत के लिए तैयार हूं। फैंस को भी कई नई सौगात मिलने वाली हैं।' 

Pathaan Trailer Twitter reaction: 'पठान' के ट्रेलर ने लोगों बनाया दीवाना, शाहरुख खान की एक्टिंग देख फैंस बोले- शेर की दहाड़

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement