Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म RRR का एक और परचम, Critics Choice Awards में विदेशी भाषा की कैटेगरी में जीता सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड

फिल्म RRR का एक और परचम, Critics Choice Awards में विदेशी भाषा की कैटेगरी में जीता सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड

राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीता है।

Written By : IANS Edited By : Poonam Shukla Updated on: January 16, 2023 7:45 IST
PTI- India TV Hindi
Image Source : PTI Critics Choice Awards 2023

'आरआरआर' ने भारत को एक बार फिर वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है। गोल्डन ग्लोब लाने के बाद, फिल्म निर्माता राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीता है। लॉस एंजिल्स में फेयरमोंट सेंचुरी प्लाजा में क्रिटिक्स च्वाइस अवार्डस के खुलने में ज्यादा घंटे नहीं बचे हैं, बेस्ट पिक्चर सहित पांच श्रेणियों की दौड़ में शामिल 'आरआरआर' पुरस्कार भविष्यवाणी साइट, गोल्डन डर्बी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म पुरस्कार के लिए हॉट फेवरेट है। 'नाटू नाटू' सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में लेडी गागा की जीत को उलट सकता है।

Bigg Boss 16: बिग-बॉस के घर से बेघर हुए ये कंटेस्टेंट, घरवालों ने आंसुओं के साथ कहा अलविदा

इन पुरस्कारों को व्यापक रूप से प्रतिष्ठित अकादमी पुरस्कार उर्फ ऑस्कर के रूप में देखा जाता है। इस वर्ष, ए24 का 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' 14 नामांकनों के साथ सभी नामांकित फिल्मों में सबसे आगे है, जबकि अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क एबीसी का 'एबट एलीमेंट्री' छह के साथ टीवी में सबसे आगे है।

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: एक्ट्रेस का हुआ मिसकैरेज, बहू के कारण भवानी की हुई थू-थू

मार्की बेस्ट पिक्चर श्रेणी में 11 नामांकित हुए : 'एवरीथिंग एवरीवेयर', 'द फेबेलमैन्स', 'बेबीलोन', 'द बंशीज ऑफ इनिशरिन', 'एल्विस', 'टार', 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर', 'ग्लास अनियन : ए नाइफ्स आउट मिस्ट्री', 'आरआरआर', 'टॉप गन : मेवरिक' और 'वीमेन टॉकिंग'। पिछले साल नेटफ्लिक्स की 'द पावर ऑफ द डॉग' को बेस्ट पिक्चर नामित किया गया था, जिसने जेन कैंपियन निर्देशित वेस्टर्न के लिए ऑस्कर नामांकन की ओर अग्रसर किया। सालभर पहले समूह ने 'नोमैडलैंड' को अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना था और ऑस्कर जीतने के लिए भेजा था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement