Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच खत्म हुआ कोल्ड वॉर, कैमरे के सामने अब बहनें बन दोनों ने एक-दूसरे पर जताया प्यार

राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच खत्म हुआ कोल्ड वॉर, कैमरे के सामने अब बहनें बन दोनों ने एक-दूसरे पर जताया प्यार

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को हाल ही में शर्लिन चोपड़ा के साथ देखा गया है। दोनों अब दुश्मन से दोस्त बन गई हैं, ये सब सुनकर फैंस ने अपना सिर पकड़ लिया हैं।

Written By: Sarika Swaroop
Published : Sep 04, 2023 8:36 IST, Updated : Sep 04, 2023 12:15 IST
Rakhi sawant Sherlyn chopra
Image Source : DESIGN राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा बनी दोस्त

ये सब हो क्या रहा है? कभी लड़ाई तो कभी प्यार, आखिर कब तक चलेगा राखी सावंत का ये ड्रामा वाला अवतार। ये सब हम नहीं बल्कि उन तमाम फैंस का कहना हैं, जिनकी नजरे पीछले कुछ दिनों से लगातार राखी सांवत से जुड़ी खबरों पर है। इस बात से कोई भी अंजान नहीं है कि राखी सावंत और उनके पति आदिल खान के बीच लड़ाई चल रही हैं। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में जब आदिल खान दुर्रानी जेल से वापस आए तो शर्लिन चोपड़ा ने खुद इस लड़ाई में राखी का साथ छोड़कर आदिल खान से हाथ मिला लिया था। रक्षाबंधन पर शर्लिन चोपड़ा ने आदिल खान को राखी भी बांधी थी। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। आखिर शार्लिन और राखी फिर से एक जो हो गई हैं, तो फैंस के लिए ये खबर तो हैरान कर देने वाली ही है। 

राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ी के बीच हुई दोस्ती

जी हां, राखी और शर्लिन के बीच का कोल्ड वाॅर अब खत्म हो गया है, अब दोनों एक-दूसरे की पक्की सहेली बन गई हैं और इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये कुछ वीडियोज हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा के साथ कैट फाइट खत्म करके फिर से दोस्ती कर ली है। इतना ही नहीं इस दौरान राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा ने अपनी दोस्ती को हमेशा निभाने की कसम भी खाई है। सामने आए एक वीडियो में राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा एक दूसरे से गले मिलते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से दोस्ती निभाने की बात की और साथ ही कहा है कि अब किसी भी धर्म का मजाक नहीं बनाएंगे। इसी दौरान राखी सावंत ने गिटार बजाकर शर्लिन के लिए जमकर गाना भी गाया, वहीं राखी के गिटार बजाने पर शर्लिन ने अपना हॉट अवतार वाला डांस भी किया। वहीं अब राखी और शर्लिन की ये वीडियोज जैसे ही वायरल हुई फैंस ने अपना सिर पकड़ लिया है। कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहा हैं तो कोई दोनों को ड्रामा क्वीन कह रहा हैं। खैर, जो भी है अब देखना ये दिलचस्प होगा की राखी और शर्लिन की दोस्ती इस बार कितने दिन तक टिक पाती है। 

राखी और आदिल के बीच काफी वक्त से चल रहा है विवाद

आपको बता दें कि बीते दिनों शर्लिन ने राखी सावंत के उमराह करने और खुद को फातिमा बताने को लेकर कहा थी कि वो झूठी मुसलमान है। वहीं, आदिल खान दुर्रानी संग विवाद पर शर्लिन ने राखी के पति का साथ दिया था और अचानक से दोनों को साथ देखकर लोग काफी हैरान है। वहीं, आपको बता दें कि हाल ही में आदिल जेल से बाहर आए हैं। राखी सावंत ने उन पर मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसके बाद आदिल कुछ महीनों के लिए जेल गए थे। 

 

Kushi Box Office Collection Day 3: फिल्म 'कुशी' की सक्सेस के बाद भगवान के दर पर पहुंचे विजय देवरकोंडा, परिवार संग यदाद्री मंदिर में टेका मत्था

Rishi Kapoor Birthday: हर किरदार में हो जाते थे आसानी से फिट, ऐसे हिट एक्टर थे ऋषि कपूर, जानिए एक्टर की 71वीं जयंती पर उनसे जुड़ी कुछ बातें

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement