Deepak Tijori cheated by Co-producer: बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी' से पहचान बनाने वाले एक्टर दीपक तिजोरी अब निर्देशक भी हैं। उनके साथ उनके ही साथी ने करोड़ों की ठगी की है। इस वजह से अब एक्टर चर्चा में हैं। क्योंकि उन्होंने अपने साथ होने वाली इस ठगी को लेकर पुलिस में FIR दर्ज कराई है। अभिनेता ने आरोप लगाया कि उनके एक थ्रिलर फिल्म के सह-निर्माता मोहन नादर ने उनसे 2.6 करोड़ रुपये की ठगी की है।
ये लगी हैं धाराएं
बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक दीपक तिजोरी ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है। दीपक तिजोरी का आरोप है कि फ़िल्म 'टिप्सी' की शूटिंग लंदन में होने की बात अग्रीमेंट के तहत बताई गई थी और 2 करोड़ 60 लाख रुपये लिए गए शूटिंग के लिए ,लेकिन शूटिंग कम्प्लीट नहीं की गई।
सैफ अली खान ने इस बात पर करीना को लगाई थी डांट, पैपराजी के कारण हुआ पति पत्नी में झगड़ा
पैसे लेकर कर दिए इन्वेस्ट
दीपक ने बताया कि शूटिंग निर्धारित समय पर नहीं हुई यही बात नहीं थी। बल्कि सह-निर्माता मोहन नडार ने 2 करोड़ 60 लाख रुपये में से 2 करोड़ 25 लाख रुपये आरोपी ने अपने प्रोडक्शन हाउस में करार तोड़ते हुए इन्वेस्ट कर दिया। उसके बाद जब अग्रीमेंट तोड़ने और शूटिंग न होने की बात शिकायतकर्ता द्वारा कही गयी तो आरोपी ने उसे अपने उन बैंक के अकॉउंट का चेक दिया जिसमें पैसे ही नहीं थे। जो कि विश्वास घात किया गया इसलिए इस मामले में धोखाधड़ी की शिकायत की गई है।
राजकुमार राव को क्या कहकर पुकारती हैं भूमि, पत्नी पत्रलेखा सुनेंगी तो हो जाएंगी शॉक्ड