Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सीएम योगी ने यूपी में टैक्स फ्री की अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', अमित शाह ने पत्नी संग देखी फिल्म

सीएम योगी ने यूपी में टैक्स फ्री की अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', अमित शाह ने पत्नी संग देखी फिल्म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखी और उसके बाद फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : June 02, 2022 18:17 IST
 यूपी में टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'
Image Source : PR  यूपी में टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को टैक्स फ्री करने घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखी और उसी के बाद ये ऐलान किया है। मध्य प्रदेश में भी यह फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है।

Related Stories

सीएम योगी 'सम्राट पृथ्वीराज' देखकर लिया फैसला

सीएम योगी ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म देखने लायक है। यह हमारे इतिहास के बारे में बात करती एक बहुत अच्छी पारिवारिक फिल्म है। लोगों को इसे अपने परिवार के साथ देखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार को ओडीओपी उत्पाद भी भेंट किए, जो मानुषी छिल्लर के साथ स्क्रीनिंग पर मौजूद थे।

 यूपी में टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'

Image Source : PR
 यूपी में टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'

अमित शाह ने भी पत्नी संग देखी 'सम्राट पृथ्वीराज'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखी। गृहमंत्री ने फिल्म की प्रशंसा की और कहा कि यह महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की भारतीय संस्कृति को दर्शाती है। शाह ने कहा कि 'सम्राट पृथ्वीराज' न केवल एक अद्वितीय योद्धा की कहानी है, जिसने हमारी मातृभूमि के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी, बल्कि यह हमारी संस्कृति की महानता को भी दर्शाती है।

 यूपी में टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'

Image Source : PR
 यूपी में टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की भारतीय संस्कृति को दशार्ती है। हमारी 1000 साल की लड़ाई व्यर्थ नहीं गई है, 2014 में भारत में एक सांस्कृतिक जागरण शुरू हुआ, और यह भारत को फिर से ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

 यूपी में टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'

Image Source : PR
 यूपी में टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'

अक्षय कुमार ने शेयर की अमित शाह संग तस्वीर

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर शाह के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर के साथ, उन्होंने लिखा कि मेरे लिए एक बहुत ही भावुक और गर्व की शाम थी। माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलने और उनके साथ फिल्म देखने का दुर्लभ सम्मान मिला। उनकी हमारी फिल्म के लिए प्रशंसा ने हमारी मेहनत सफल कर दी।

मानुषी छिल्लर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं हैं। फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है।

 यूपी में टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'

Image Source : PR
 यूपी में टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'

ये भी पढ़ें - 

अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' पर इन दो देशों ने लगाया बैन

जॉनी डेप ने जीता मानहानि का मुकदमा, एक्स वाइफ एम्बर हर्ड को देना होगा 116 करोड़ रुपये का मुआवजा

TV TRP List: अनुपमा टीआरपी की नंबर पोजिशन से हुआ धड़ाम, जानिए किस शो ने मारी बाजी?

मशहूर टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर ने गर्लफ्रेंड संग रचाई गुपचुप शादी

Imlie Twist: वट सावित्री पूजा के दौरान बेहोश हो जाएगी इमली, सामने आएगा ये बड़ा राज़

Anupamaa Spoiler Alert: मुस्लिम लड़का बनेगा अनुपमा का दामाद! पाखी के बॉयफ्रेंड के साथ होगा नया ड्रामा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement