Thursday, April 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बिना शोर-शराबा, साउथ की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, बजट से 4 गुना की कमाई

बिना शोर-शराबा, साउथ की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, बजट से 4 गुना की कमाई

14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल की 'छावा' के साथ साउथ की फिल्म 'ब्रोमेंस' ने 7 दिनों में कमाल कर दिया। इस फिल्म ने अपने बजट से 4 गुना ज्यादा कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया। न शोर-शराबा और न ही प्रमोशन सिर्फ कहानी के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 21, 2025 15:14 IST, Updated : Feb 21, 2025 15:14 IST
Bromance Film
Image Source : INSTAGRAM ब्रोमेंस ने 7 दिनों में बजट से चार गुना की कमाई

सिनेमाघरों में 14 फरवरी को बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में रिलीज हुई, जिनमें से कुछ लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'छावा' को लोगों से जबरदस्त रिव्यू मिले हैं, जिसने अपना पूरा बजट सिर्फ 7 दिनों में हासिल कर लिया। वहीं इस बॉलीवुड फिल्म के साथ एक साउथ की कम बजट में बनी फिल्म भी रिलीज हुई और इसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया। वहीं अगर प्रॉफिट देखा जाए तो 2025 में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म 'छावा' ही है। इतना ही नहीं कमाई के मामले में साउथ की फिल्म 'ब्रोमेंस' ने विक्की कौशल को भी जबरदस्त टक्कर देती नजर आ रही है।

बिना प्रमोशन बजट से 4 गुना की कमाई

14 फरवरी को रिलीज हुई मलयालम भाषा की एडवेंचर कॉमेडी फिल्म 'ब्रोमेंस' ने बजट से चार गुना कमाई बिना किसी प्रमोशन और शोर शराबे के कर सभी को हैरान कर दिया। इस कम बजट की फिल्म का जलवा अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कायम है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'ब्रोमेंस' ने 3 करोड़ के बजट में वर्ल्डवाइड 11.53 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है जबकि भारत में आंकड़ा 5.66 करोड़ का है। वहीं इंडिया ग्रॉस 6.48 करोड़ कलेक्शन किया है।

7 दिनों से बॉक्स ऑफिस कर रही जबरदस्त कमाई

अरुण डी जोस द्वारा निर्देशित 'ब्रोमेंस' को आशिक उसमान ने प्रोड्यूस किया है तो वहीं अरुण डी जोस,रवीश नाथ और थॉमस पी सेबेस्टियन ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म में मैथ्यू थॉमस,अर्जुन अशोकन, महिमा नांबियार, संगीत प्रताप, श्याम मोहन, कलाभवन शाजॉन और भरत बोपन्ना जैसे बेहतरीन किरदार हैं, जिन्होंने अपने किरदार को बहुत अच्छे से पेश किया। फिल्म को रिलीज के बाद से बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। केवल 7 दिनों फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर साबित कर दिया है कि फिल्म को सुपरहिट होने के लिए किसी सुपरस्टार की जरूरत नहीं है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement