Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल की 'हल्क' से होगी BO पर भिड़ंत, एक ही दिन रिलीज हो रही 2 फिल्में, कैप्टन अमेरिका का दिखेगा जलवा

विक्की कौशल की 'हल्क' से होगी BO पर भिड़ंत, एक ही दिन रिलीज हो रही 2 फिल्में, कैप्टन अमेरिका का दिखेगा जलवा

आने वाली 14 फरवरी को सिनेमाघरों में 2 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनमें से एक बॉलीवुड और एक हॉलीवुड की है। विक्की कौशल की छावा और कैप्टन अमेरिका की एक नई फिल्म एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 09, 2025 09:01 pm IST, Updated : Feb 09, 2025 09:01 pm IST
Captain America- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM छावा और कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड

बॉलीवुड में बीते हफ्ते 2 बड़ी फिल्मों लवयापा और बैडएस रविकुमार के बीच बॉक्स ऑफिस भिड़ंत देखने को मिली है। हालांकि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। अब आने वाले शुक्रवार यानी 14 जनवरी को भी 2 बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इनमें से एक फिल्म बॉलीवुड हीरो वक्की कौशल की छावा है। तो वहीं दूसरी फिल्म हॉलीवुड के मार्वल स्टूडियो के सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड है। इस फिल्म में हल्क का धमाल देखने को मिलने वाला है। अब देखना होगा कि इन दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मार पाता है। 

सुपरहीरोज के फैन्स हो जाएं तैयार

मार्वल स्टूडियो ने अपने सुपरहीरोज पर कई फिल्में बनाई हैं। आयरन मैन, हल्क, थॉर और गार्डियन्स ऑफ गैलेक्सी के साथ कैप्टन अमेरिका सीरीज के कई पार्ट्स फैन्स को देखने को मिले हैं। एंडगेम नाम की फिल्म में मार्वल के सभी सुपरहीरोज भी नजर आए थे। अब मार्वल स्टूडियो के हीरो कैप्टन अमेरिका के दोस्त सैम विल्सन की कहानी पर्दे पर नजर आने वाली है। इस फिल्म में सैम विल्सन के साथ हल्क का भी धमाका देखने को मिलने वाला है। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना होगा कि ये फिल्म विक्की कौशल की छावा को कितना पीछे छोड़ पाती है। 

हल्क से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे विक्की कौशल

बता दें कि विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा भी 14 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कैप्टन अमेरिका से भिड़ंत होने वाली है। छावा को लेकर काफी बज बना हुआ है। शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी माहाराज की कहानी पर बन रही इस फिल्म का प्रचार भी जोरों पर है। वहीं विक्की कौशल भी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह और डायना पेंटी जैसे बड़े कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। अब देखना होगा कि क्या विक्की कौशल का स्टारडम हल्क पर भारी पड़ता है या नहीं। अब 14 फरवरी को इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखा जाएगा। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement