Highlights
- हेलिकॉप्टर क्रैश में कल हुआ था सीडीएस बिपिन रावत का निधन
- बॉलीवुड हस्तियां जता रही हैं शोक
- सोशल मीडिया पर आ रहे हैं भावुक कर देने वाले रिएक्शन
हेलिकॉप्टर हादसे में कल देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य 12 लोगों की मौत हो गई। देश के रक्षा रत्न को गवां देने का दुख जनता के साथ साथ बॉलीवुड को भी साल रहा है। ऐसे में लगातार भावुक कर देने वाले रिएक्शन आ रहे हैं।
सलमान खान लगा शोक जताते हुए लिखते हैं कि इस दर्दनाक क्रैश के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के अन्य सिपाहियों को खो दिया. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदना उनके परिवारों के लिए।'
अजय देवगन ने शोक जताते हुए लिखा कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, और सेना के जवानों के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं।
सोनू सूद ने जनरल बिपिन रावत की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा 'आप हमेशा जिंदा रहेंगे'
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, 'CDS जनरल विपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं सेना के ११ अन्य अफ़सरों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन की खबर अत्यंत वेदनादायी है. इससे हमारे देश की बहुत बड़ी हानी हुई है. मैं भारतमाता के इन वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करती हूं। मैं इनके परिवार के दुख में शामिल हूं।'
अनिल कपूर ने भी जताया शोक
एक्टर अनुपम खेर ने जनरल रावत के साथ की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए बेहद भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है - CDS GenBipinRawat, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फ़ौजी ऑफ़िसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ।#जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला।उनके व्यक्तित्व में ग़ज़ब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था।उनसे हाथ मिलाकर दिल और ज़ुबान से ख़ुदबख़ुद “जय हिन्द” निकलता था!
उर्मिला मातोंडकर ने बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य की आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करती हूं। ओम शांति।'
कमल हासन ने शोक जताते हुए लिखा कि तीनों सेनाओं के कमांडर-इन-चीफ बिपिन रावत सहित सेना के अधिकारियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर कुन्नूर की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
उरी फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी बिपिन रावत के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिपिन रावत और अपनी टीम के साथ फोटो शेयर कर लिखा 'सेना दिवस का यादगार पल। 15 जनवरी 2019...हमारे लिए कभी ना भूलने वाला दिन. एक भारतीय होने के नाते, इस दुखद खबर को प्रोसेस नहीं कर पा रही हूं. एक देश के तौर पर हम सभी इस शोक में साथ हैं।'
करण जौहर ट्वीट करके कहते हैं कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और भारतीय सेना के जवानों के निधन से शॉक्ड और बेहद दुखी हूं। उन्होंने देश की सेवा में जो जांबाजी और निस्वार्थ भाव दिखाया, उसे सलाम करता हूं, हम इस क्षति से शोकग्रस्त हैं।