कहो न प्यार है फेम अमीष पटेल एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। अमीषा पटेल के खिलाफ खंडवा के सिटी कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। उनपर पैसे पूरे लेकर अधूरा परफॉर्मेंस देने का आरोप लगा है।
इंडियन आइडल फेम की सायली कांबले ने ब्वॉयफ्रेंड धवल संग रचाई शादी, यहां देखें वेडिंग फोटोज
दरअसल में 23 अप्रैल को खंडवा के नवचंडी देवीधाम में होने वाले स्टार नाइट में अमीषा पटेल को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। शनिवार रात फिल्म स्टार नाइट में एक्ट्रेस अमीषा पटेल पहुंचीं। एक्ट्रेस कार्यक्रम में करीब दो घंटे देरी से पहुंचीं थीं। कार्यक्रम रात 8 बजे से होना था, लेकिन रात पौने दस बजे वहां पहुंचीं। जहां उन्होंने अपनी फिल्म 'कहो न प्यार है' के टाइटल सॉन्ग पर डांस किया। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 47 सेकंड डांस किया। इसके लिए उन्होंने 4.25 लाख रुपए लिए।
एक्ट्रेस के इस रवैये से समिति भी नाराज है। समाजसेवी सुनिल जैन ने अमीषा पटेल के खिलाफ खण्डवा के कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। 47 सेकंड का समय देने के बाद एक्ट्रेस रवाना हो गईं। उन्होंने दोबारा आने की बात कही। लोग रात पौने 12 बजे तक इंतजार करते रहे, लेकिन वो नहीं लोटीं।आयोजन समिति भी इस बात से नाराज है।
18 साल पहले फिल्म 'बालिका वधू' के लिए आलिया और रणबीर ने कराया था फोटोशूट,अब वायरल हो रही है तस्वीर
वहीं जहां एक तरफ अमीषा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है वहीं एक्ट्रेस ने अपनी पक्ष रखा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नवचंडी महोत्सव 2022 में कल 23 अप्रैल को खंडवा शहर, मध्य प्रदेश में अटेंड किया। फ्लैश एंटरटेनमेंट और श्री अरविंद पांडे द्वारा बहुत, बहुत, बहुत बुरा आयोजन किया गया। मुझे अपनी जान का खतरा महसूस हुआ, लेकिन मैं स्थानीय पुलिस को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मेरी अच्छी तरह से देखभाल की।