Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आर्यन खान ड्रग्स केस के गवाह प्रभाकर सेल की मौत, जानिए क्या हुआ

आर्यन खान ड्रग्स केस के गवाह प्रभाकर सेल की मौत, जानिए क्या हुआ

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद प्रभाकर सेल चर्चा में आया था। प्रभाकर ने एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Reported by: नम्रता दूबे
Updated : April 02, 2022 10:31 IST
NCB witness Prabhakar sail dies
Image Source : INSTAGRAM NCB witness Prabhakar sail dies

Highlights

  • आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद प्रभाकर सेल चर्चा में आया था।
  • प्रभाकर सेल ने समीर वानखेड़े और एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए थे

आर्यन खान केस में NCB के गवाह प्रभाकर सेल की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से प्रभाकर सेल की मौत हुई है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद प्रभाकर सेल चर्चा में आया था, और एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में एनसीबी के पंच गवाह प्रभाकर सेल का निधन कल हुआ है। उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, कल चेंबूर के माहुल इलाके में आवास पर दिल का दौरा पड़ने से प्रभाकर का निधन हुआ।

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के कल दोपहर 4 बजे हार्ट अटैक से प्रभाकर की मौत हुई है।

आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं होने का दावा करने वाली रिपोर्ट का NCB ने किया खंडन

कौन हैं प्रभाकर सेल?

स्वतंत्र गवाह, प्रभाकर सेल का दावा था कि वो केपी गोसावी का पर्सनल बॉडीगार्ड था, जिसकी आर्यन के साथ सेल्फी वायरल हुई थी। सेल के हलफनामे में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप लगे थे। सेल ने हलफनामे में दावा किया था कि वानखेड़े मामले के स्वतंत्र गवाह आरोपियों से रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे थे।

Happy Birthday Ajay Devgn: कई हिट्स और नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुके अजय देवगन नहीं बनना चाहते थे एक्टर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement