Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Box Office Collection: प्रभास की 'राधे-श्याम' और 'द कश्मीर फाइल्स' कितना कलेक्शन कर पाई पहले दिन

Box Office Collection: प्रभास की 'राधे-श्याम' और 'द कश्मीर फाइल्स' कितना कलेक्शन कर पाई पहले दिन

Box Office Collection Radhe Shyam And The Kashmir Files: प्रभास की 'राधे-श्याम' और अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 12, 2022 11:49 IST
Box Office Collection Day 1 Prabhas Film Radhe Shyam And Anupam Kher The Kashmir Files
Image Source : TWITTER द कश्मीर फाइल्स और राधे-श्याम

Highlights

  • प्रभास की 'राधे-श्याम' और 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को हुईं रिलीज
  • प्रभास के आगे 'द कश्मीर फाइल्स' ने दिखाया कमाल
  • प्रभास की 'राधे-श्याम' हिंदी दर्शकों को क्या पसंद नहीं आ रही है?

Box Office Collection Radhe Shyam And The Kashmir Files: प्रभास की 'राधे-श्याम' और अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एक तरफ साउथ का सुपरस्टार यानी बाहुबली प्रभास तो वहीं अनुपम खेर व मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज स्टार्स बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने खड़े हैं। इन दोनों फिल्मों ने कमाई के मामले क्या कमाल दिखाया है।

बॉक्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास जैसे स्टार और मेगाबजट वाली फिल्म 'राधे-श्याम' की तुलना में 'द कश्मीर फाइल्स' बेहतर नजर आ रही है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की। फिल्म ने करीब 3.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

अगर हम मेगाबजट फिल्म 'राधे-श्याम' (हिंदी) की बात करें तो फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म जानकार प्रभास की इस कमाई को बेहतर नहीं बता रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रभास को हिंदी दर्शक को सिनेमाघरों तक लाने में मुश्किल हो रही है। 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर उठा तूफान प्रभास की 'राधे-श्याम' को दबाता दिख रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement