Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IFFSA Toronto में बोमन ईरानी को मिला ये खास सम्मान, इन स्टार्स ने भी मारी बाजी

IFFSA Toronto में बोमन ईरानी को मिला ये खास सम्मान, इन स्टार्स ने भी मारी बाजी

बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी ने 'द मेहता बॉयज' के लिए IFFSA 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। टोरंटो फिल्म महोत्सव में कई स्टार्स को उनके बेहतरीन काम के लिए पुरस्कार मिला है। यहां देखें पूरी विनर लिस्ट...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 24, 2024 14:47 IST, Updated : Oct 24, 2024 14:47 IST
Boman Irani- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM बोमन ईरानी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ साउथ एशिया टोरंटो (IFFSA) 2024 में फीचर फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष का पुरस्कार जीता है। बोमन को उनकी हाल ही में रिलीज हुई 'द मेहता बॉयज' में अपने प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। वहीं IFFSA 2024 ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस साल के विनर के बारे में अपडेट शेयर की है।

बोमन ईरानी को बेस्ट एक्टर का मिला अवॉर्ड

बोमन ईरानी के लिए IFFSA टोरंटो ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष फीचर फिल्म - द मेहता बॉयज के लिए बोमन ईरानी को अवॉर्ड। बोमन बहुत ही शानदार अभिनेता है जो अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं।'  बोमन ईरानी की बतौर निर्देशक 'द मेहता बॉयज' पहली फिल्म है और हाल ही में इस फिल्म को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था।

फिल्म की काहनी

फिल्म 'द मेहता बॉयज'  में बोमन ने एक पिता की भूमिका निभाई है जो अपने बेटे के साथ अपने रिश्ते के भावनात्मक उतार-चढ़ाव से जूझ रहा है। इस फेस्टिवल में अविनाश तिवारी और श्रेया चौधरी सहित कलाकार मौजूद थे। साथ ही सह-लेखक एलेक्स दिनेलारिस और ईरानी मूवीटोन के निर्माता दानेश ईरानी और चकबोल्ड लिमिटेड की अनिकता बत्रा भी मौजूद थे। फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

विजेताओं की पूरी सूची-

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष फीचर फिल्म - बोमन ईरानी (द मेहता बॉयज़)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक फीचर फिल्म - इम्तियाज़ अली (अमर सिंह चमकीला)

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म - पायल कपाड़िया (ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता महिला फीचर फिल्म - कनी कुसरुति (ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट)

सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म - लोरेना लौरेंको (स्टिच्ड)

सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म - शिवम शंकर (भेद बकरी भूत)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक लघु फिल्म - रमज़ान किलिक (थिंग्स अनहर्ड ऑफ़)

सर्वश्रेष्ठ कनाडाई लघु फिल्म - अनुभव सिंह (इट हैपन्स टू अस)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता लघु फिल्म - अंजलि पाटिल (वेनी)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement