Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bollywood Wrap: नोरा फतेही से हुई पूछताछ, विरुष्का ने खरीदा फार्महाउस, जानिए हर खबर

Bollywood Wrap: नोरा फतेही से हुई पूछताछ, विरुष्का ने खरीदा फार्महाउस, जानिए हर खबर

Entertainment Top 5 News Today: यहां एक नजर में जानिए आज यानी 3 सितंबर 2022 को बॉलीवुड जगत में होने वाली हर हलचल...

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 03, 2022 12:19 IST, Updated : Sep 03, 2022 12:19 IST
Entertainment Top 5 News Today
Image Source : INDIA TV Entertainment Top 5 News Today

Highlights

  • सुकेश चंद्रशेखर मामले में नोरा से पूछताछ की गई है
  • रणदीप हुड्डा का 15 किलो वजन कम हो गया है

Bollywood Wrap: क्या आप भी बॉलीवुड के दीवानों में से एक हैं? क्या आपको भी बी-टाउन सेलेब्स की लाइफ स्टाइल से लेकर उनके ट्रेंड तक सब कुछ फॉलो करने में नंबर 1 होना पसंद है? तब हम आप जैसे बॉलीवुड लवर्स के लिए लेकर आए हैं, आपके चहेते सितारों की दुनिया की कुछ खास अपडेट्स... जी हां, जैसे नोरा फतेही से आज पूछताछ की गई वहीं अनुष्का और विराट ने नया फॉर्महाउस खरीदा है। आइए जानते हैं बॉलीवुड से आज दिन भर की 5 बड़ी खबरें... 

Anushka Sharma and Virat Kohli: देश के पावर कपल विरुष्का यानी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है कि अब ये सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली अब मुंबई के पास आलीशान अलीबाग इलाके में आठ एकड़ के फार्महाउस के मालिक बन गए हैं। फार्महाउस अलीबाग के एक गांव जीराड के पास 8 एकड़ भूमि में फैला हुआ है, और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दंपति ने संपत्ति हासिल करने के लिए लगभग 19.24 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 

Anushka Sharma और Virat Kohli ने खरीदा इतना बड़ा फार्महाउस, कीमत सुनकर उड़ेंगे होश

Nora Fatehi questioned: ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में नोरा फतेही से फिर पूछताछ की गई। ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) ने 2 सितंबर को अभिनेत्री से जेल में बंद कॉनमैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। नोरा से सुकेश से मिले तोहफे के संबंध में 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए।

Nora Fatehi questioned: महाठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में नोरा फतेही से हुई पूछताछ, पूछे गए 50 से ज्यादा सवाल

Nysa-khushi Troll: नीसा देवगन, खुशी कपूर, और सुहाना खान, जैसी स्टार किड्स इन दिनों पैपराजी के फेवरेट बनी हैं। ये जहां जाती हैं, वहां सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में सुपरस्टार अजय देवगनऔर काजोल की बेटी नीसा देवगन और दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर को एक क्लब के बाहर एक साथ स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर स्टार किड्स का यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। क्लब के बाहर लड़खड़ा कर चलते हुए देख कुछ लोग इन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

Nysa-khushi Troll: क्लब के बाहर लड़खड़ाए खुशी कपूर और नीसा देवगन के कदम, फैंस ने कहा - क्या ये नशे में टल्ली हैं?

Karan Johar Romance: करण जौहर का पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण 7' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचा रहा है.... यहां आने वाले सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे करते हैं जो आमतौर पर लोग नहीं जानते हैं। वहीं करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ से पूछा कि ऐसी अजीब जगह जहां उन्होंने रिलेशन बनाया हो... टाइगर बोले कि मैं नहीं सोचता कि ये अजीब है लेकिन हवा की ऊंचाइयों में ऐसा करना काफी मजेदार होता है... टाइगर श्रॉफ का जवाब सुनकर करण ने कहा.... तुम भी मेरे क्लब के मेंबर हो। पता नहीं लोग कैसे कर लेते हैं। मैंने एक बार कोशिश की है। 

Karan Johar Romance:प्लेन के टॉयलेट में रोमांस करते हुए पकड़े गए थे करण जौहर, सुनाया ये मजेदार किस्सा

Randeep Hooda Lost 18 Kg Weight: इन दिनों अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी एक खास रोल की तैयारी में बिजी हैं और इसके लिए उन्होंने 18 किलो वजन कम किया है और उनका ट्रांसफॉर्मेशन लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।  रणदीप हुड्डा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपन रोल से जुड़ी जानकारी भी दी है। रणदीप हुड्डा अब स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। इसी रोल की तैयारी के लिए रणदीप ने अपना वजन 18 किलो तक घटाया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement