Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bollywood Wrap: Jacqueline Fernandez मनी लॉन्ड्रिंग मामले से लेकर Shilpa Shinde तक, जानिए हर खबर

Bollywood Wrap: Jacqueline Fernandez मनी लॉन्ड्रिंग मामले से लेकर Shilpa Shinde तक, जानिए हर खबर

Entertainment Top 5 News Today: यहां एक नजर में जानिए आज यानी 25 अगस्त 2022 को बॉलीवुड जगत में होने वाली हर हलचल...

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Aug 25, 2022 11:13 IST, Updated : Dec 14, 2022 23:53 IST
Bollywood Wrap
Image Source : BOLLYWOOD WRAP Bollywood Wrap

Bollywood Wrap: बी-टाउन एक ऐसी जगह है जहां की हर हलचल पर लोगों की नजर होती है। बी-टाउन पर पैनी नजर बनाए रखना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यहां हर पल कुछ नया होता ही रहता है। ऐसे में टीवी जगत हो या बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री की सारी बड़ी खबरें लेकर हम आपके सामने आए हैं। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आज सितारों की दुनिया में क्या हलचल है? तो चलिए जानते हैं ग्लैमर वर्ल्ड की कुछ बड़ी खबरें...

Money Laundering Case: सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में हाल ही में  एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आया था। बता दें पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की ओर से जैकलीन के 7.27 करोड़ के फंड को अपराध के रूप में जब्त किया गया था। वहीं  इस मामले पर मंगलवार को जैकलीन फर्नांडिस ने पीएमएलए के न्याय अधिकारियों को अपना बयान दर्ज करवाया है। एक्ट्रेस ने बयान में कहा मेरे फिक्स्ड डिपॉजिट का किसी अपराध से कोई ताल्लुक नहीं है।मेरे पास जितनी जमा धनराशि है वो सारी मान्य है, मेरे पास लंबे अरसे से मौजूद है। ये फिक्स्ड डिपॉजिट तब से है, जब वह इस मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्स आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को जानती भी नहीं थी।

Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस ने मनी लॉन्ड्रिंग केस पर दी सफाई कहा-'मेरी संपति मेरी खुद की कमाई'

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' में 5 साल का लीप हो गया है। शो में सई और विराट के बच्चे बड़े हो गए हैं। विनायक जहां विराट और पाखी के साथ रहता है। वहीं सई और विराट की बेटी सवी अपनी मां सई के साथ रहती है। सई उसे सिंगल मदर के तौर पर पाल रही है। शो में अभी तक पाखी को दिखाया नहीं गया है, खबर है कि वो बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी। टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा 'गुम है किसी के प्यार मे' शो में पाखी की भूमिका निभाती हैं, उनका कहना है कि पांच साल के लीप (ब्रेक) के बाद उनकी भूमिका अब शो में और अधिक पॉजिटिव हो गई है।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: 5 साल के लीप के बाद शो में दिखेगा पाखी का नया अवतार

Anupama Update: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में एक बार फिर से ज़बरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। जन्माष्टमी के मौके पर अनुज को होश आ गया है। कान्हा जी के साथ-साथ अनुपमा ने अनुज का भी जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाया। वहीं अनुज के होश में आते ही बरखा के चेहरे का रंग उड़ गया है। उसकी सभी साजिशों पर पानी जो फिर गया है। एक तरफ जहां बरखा अनुपमा के हाथों से सबकुछ छीन लेना चाहती थी। वही अब उसके सारे ईरादे बेनकाब हो गए हैं। अब होश में आने के बाद वो सभी को अपना फैसला सुनाएगा और बरखा और अंकुश को घर से बाहर का रास्ता दिखाएगा। 

Anupama Update: अनुज ने बरखा और अंकुश को दिखाया घर से बाहर का रास्ता, अब कौन-सी नई चाल चलेंगे दोनों ?

Raju Srivastava: लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इन दिनों अपने मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। बता दें वह अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे। उन्हें 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। कॉमेडियन के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिल रहा है। चालिए आज जानते हैं राजू  श्रीवास्तव की बेटी कौन हैं और उन्हें इतनी छोटी उम्र में वीरता पुरस्कार क्यों मिला था। राजू की बेटी का नाम अंतरा है। वह पेशे से डायरेक्टर हैं, लेकिन 12 साल की उम्र में उन्होंने ऐसा कारनामा किया था जिसके बाद उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। एक बार राजू श्रीवास्तव के घर में चोर घुस गए थे और घर में मां और बेटी अकेली थी। अंतरा चोरों से बचकर छिप गईं। इसके बाद वो धीरे से बेडरूम में पहुंचीं और उन्होंने घर के बाहर खड़े चौकीदार को पूरी घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में घटना की जानकारी पुलिस और राजू श्रीवास्तव को भी मिल गई। फिर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और चोरों को पकड़कर मां को छुड़ाया। 

कौन हैं राजू श्रीवास्तव की बेटी, 12 साल की उम्र में मिला था वीरता पुरस्कार

Shilpa Shinde: शिल्पा शिंदे घर-घर में एक जाना-पहचान नाम है। एक्ट्रेस सिर्फ बिग बॉस की विनर ही नहीं है, बल्कि उन्होंने कई टीवी शोज में अपनी शानदार एक्टिंग की है। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने रोमित से सगाई टूटने पर बात करते हुए बताया था कि बहुत पहले हम दोनों की सगाई हुई थी, उस वक्त मैं काफी छोटी थी। उस वक्त मैं घर नहीं बसाना चाहती थी, लेकिन मेरे आसपास के लोगों को ऐसा लगता था कि शादी के लिए ये सही उम्र है। उसके बाद मेरे और रोमित के बीच भी चीजें बिगड़ती गईं और ये रिश्ता टूट गया। उसके बाद वो एक और रिश्ते में आईं मगर उसका अनुभव भी काफी खराब रहा। तब शिल्पा ने सोच लिया कि वो रिश्ते से दूर रहेंगी और वो सिंगल रहकर ही खुश हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement