Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bollywood Wrap: बिपाशा की हुई गोदभराई, राजू श्रीवास्तव को आया बुखार, जानिए हर खबर

Bollywood Wrap: बिपाशा की हुई गोदभराई, राजू श्रीवास्तव को आया बुखार, जानिए हर खबर

Entertainment Top 5 News Today: यहां एक नजर में जानिए आज यानी 10 सितंबर 2022 को बॉलीवुड जगत में होने वाली हर हलचल...

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 10, 2022 11:47 IST, Updated : Sep 10, 2022 11:47 IST
Entertainment Top 5 News Today
Image Source : INSTAGRAM Entertainment Top 5 News Today

Highlights

  • 'अनुपमा' फैन ने शेयर की अजीब तस्वीर
  • राजू श्रीवास्तव को फिर आया बुखार
  • टीवी का 'नागिन' को पसंद आया पाकिस्तानी क्रिकेटर

Bollywood Wrap: बी टाउन में आज क्या हलचल है? बॉलीवुड में आज क्या धमाका हुआ? कौन से सेलेब्स आज ट्रेंड में हैं? अगर आप भी बॉलीवुड के दीवानों में से एक हैं, तो आपके दिल में भी इन सवालों के जवाब जानने की बेताबी रहती ही होगी। ऐसे में हम आप जैसे बॉलीवुड लवर्स के लिए लेकर आए हैं, आपके चहेते सितारों की दुनिया की कुछ खास अपडेट्स... जी हां, बिपाशा बसु की गोद भराई हुई है, एक भारतीय हसीना का दिल पाकिस्तानी क्रिकेटर के लिए धड़क रहा है। आइए जानते हैं बॉलीवुड से आज दिन भर की 5 बड़ी खबरें... 

Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत में कोई सुधार नहीं आया है। कॉमेडियन को अभी तक होश भी नहीं आया है। राजू को बेहोशी की हालत में एक महीने का समय हो गया है। राजू का परिवार और उनके चाहने वाले उनकी सेहत में सुधार आना का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन खबरों की मानें तो -  डॉक्टर्स अब भी राजू के लिए चिंतित हैं। राजू की हेल्थ को लेकर आई अपडेट में ये भी पता चला है कि उन्हें फिर से बुखार आ गया है। बता दें कि पहले भी राजू को बुखार आ चुका है। उस दौरान डॉक्टर्स ने कॉमेडियन की पत्नी शिखा को ICU में आने की इजाज़त दी थी। 

Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव को फिर आया बुखार, अभी तक ब्रेन में नहीं हुई कोई भी हरकत

Bipasha Basu Baby Shower: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने जब से अपने मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है, तभी से एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। इसी बीच बिपाशा बसु की गोद भराई की रस्म निभाई गई। ये फंक्शन एक्ट्रेस के घर पर ही होस्ट किया गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं। गोद भराई की रस्मों से लेकर एक्ट्रेस के पहनावे तक में बंगाली रीति-रिवाज की झलक देखने को मिली। 

Bipasha Basu Baby Shower: सामने आईं बिपाशा बसु की गोद भराई की तस्वीरें, बंगाली रीति-रिवाज के साथ हुए सारे काम

Shivangi Joshi entry in Anupamaa: टीवी शो 'अनुपमा' (Anuapmaa) लगातार मुश्किलों में घिरता नजर आ रहा है। बीते सप्ताह शो लंबे समय बाद टीआरपी लिस्ट (TRP List) में नंबर 1 से नीचे खिसककर नंबर 2 पर आ चुका है। बीते दिनों शो के दमदार एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने शो को छोड़ दिया। अब दर्शकों को उम्मीद है कि शो में कोई बड़ी एंट्री होगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें शिवांगी जोशी, किंजल के पति पारितोष के साथ रोमांटिक होती दिख रही हैं। लेकिन बात यह है कि 'अनुपमा' ऐसा शो है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फेक तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं। शिवांगी जोशी की शो में एंट्री को लेकर अब तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

Anupamaa: किंजल की सौतन बनीं Shivangi Joshi? तोषू की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का खुला राज

Sonal Chauhan Action Avatar: सोनल चौहान (Sonal Chauhan), अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) की आगामी फिल्म 'द घोस्ट' (The Ghost) में एक इंटरपोल अधिकारी के रूप में दर्शकों को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सूत्रों ने कहा कि, फिल्म में सख्त पुलिस वाली प्रिया की भूमिका निभाने वाली सोनल चौहान को अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए एक टफ ट्रेनिंग से गुजरना पड़ रहा है।

Sonal Chauhan Action Avatar: नागार्जुन की 'द घोस्ट' में नजर आएगा सोनल चौहान दमदार लुक, Video में दे रहीं अक्षय-टाइगर को मात

Surbhi Jyoti on Naseem Shah: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी नसीम शाह (Naseem Shah) इस वक्त लगातार चर्चा का हिस्सा बिने हुए हैं। गेंदबाज़ी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर भी क्रिकेटर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) की नज़रे भी उनपर जा टीकी हैं। एक्ट्रेस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी की फैन हो गई हैं।  सुरभि ने नसीम की तारीफ करते हुए एक ट्वीट भी किया है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सुरभि ज्योति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पाकिस्तान को निश्चित तौर पर एक हीरा मिल गया है।’ 

Naseem Shah: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नसीम शाह पर आया नागिन का दिल, पोस्ट शेयर कही दिल की बात

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement