Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bollywood Wrap: 'बिग बॉस 16' के प्रोमो ने मचाया तहलका, रजनीकांत के घर गूंजी किलकारी; जानिए हर खबर

Bollywood Wrap: 'बिग बॉस 16' के प्रोमो ने मचाया तहलका, रजनीकांत के घर गूंजी किलकारी; जानिए हर खबर

Entertainment Top 5 News Today: यहां एक नजर में जानिए आज यानी 12 सितंबर 2022 को बॉलीवुड जगत में होने वाली हर हलचल...

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 12, 2022 11:42 IST, Updated : Sep 12, 2022 11:42 IST
Bollywood Wrap
Image Source : INDIA TV Bollywood Wrap

Highlights

  • मधुर भंडारकर ने एक अजीब बयान दिया
  • करण जौहर ने पारस कलनावत को सपोर्ट किया
  • जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ टाल दी गई

Bollywood Wrap: ग्लैमर की चमकदार दुनिया किसे नहीं भाती, हर कोई इसकी चमचमाहट का दीवाना है। टीवी सेलेब्स हों या बॉलीवुड के सितारे सभी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में होने वाली हलचल के बारे में उनके फैंस अपडेट रहना चाहते हैं। इसलिए उनके दीवाने हैं वह अपनी फेवरेट सेलेब्रिटी को सोशल मीडिया पर लगातार स्टॉक करते हैं। इसलिए हम लेकर आए हैं मनोरंजन जगत में होने वाली हर घटना की जानकारी। ताकि आप किसी भी बड़ी खबर को मिस न कर दें। आइए जानते हैं एंटरटेनमेंट की दुनिया की आज दिन भर की 5 बड़ी खबरें...

Rajnikant: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। थलाइवा के घर  में एक बार फिर से खुशी का मौका आया है। साउथ एक्टर के घर में कलिकारियां गूंजी हैं। एक्टर एक बार फिर से नाना बन गए हैं। रजनीकांत की बड़ी बेटी सौंदर्या (Soundarya Rajinikanth) ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।

Rajnikanth के घर गूंजी किलकारियां, साउथ के सुपरस्टार एक बार फिर से बने नाना

Madhur Bhandarkar: बॉलीवुड इंड्रस्ट्री के खिलाफ इन दिनों जमकर बयानबाज़ी हो रही है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। इसी बीच मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर के खुलासे ने भी सभी को चौंका दिया है। मधुर ने बात करते हुए कहा कि - "लोग बहुत डरते हैं। मैं अस्पताल जाता हूं इसलिए डॉक्टर मुझे देखते हैं और कहते हैं, सर, आप हम पर तो फिल्म नहीं बना रहे हैं ना।" ऐसे में कहा जा सकता है कि मधुर से दूर रहने में लोग अपनी भलाई समझ रहे हैं। 

बॉलीवुड के इस फिल्ममेकर ने सितारों पर कसा तंज़, कहा - 'सब मुझते डरते हैं कहीं मैं उनकी...'

Karan Johar Support Paras Kalnavat: इन दिनों टीवी पर डांस की महफिल जमी है। रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) दर्शकों को अपनी ओर लुभा रहा है। इसमें फेमस टीवी शो 'अनुपमा' (Anupmaa) में पहले समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। इस शो में आने के लिए पारस ने 'अनुपमा' छोड़ा था, जिसके कारण उनका मेकर्स से विवाद भी हुआ। वहीं अब पारस इस शो में कुछ इस तरह से परफॉर्म कर रहे हैं कि जज की कुर्सी पर बैठे फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) भी उनके सपोर्ट में आ गए हैं। करण ने पारस के 'अनुपमा' छोड़ने के फैसले का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, ये कदम सही है और ये सफर भी आपका लंबा रहेगा।'

Karan Johar Support Paras Kalnavat: 'अनुपमा' छोड़ना था सही फैसला, पारस कलनावत के सपोर्ट में आए करण जौहर

Bhabi Ji Ghar Par Hai's Amma ji AKA Soma Rathod: 'भाबीजी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सोमा राठौड़ ने कॉमेडी-ड्रामा में अपने किरदार अम्मा जी से काफी लोकप्रियता हासिल की है। मनमोहन तिवारी की मां और अंगूरी भाभी की सास के रोल ने उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। लेकिन उनका कहना है कि एक एक्ट्रेस के रूप में उनका सफर कभी आसान नहीं रहा और उन्हें अपने करियर में रिजेक्शन और बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। 

Bhabi Ji Ghar Par Hai की अम्मा जी को झेलनी पड़ी बॉडी शेमिंग, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Jacqueline Fernandez: ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ टाल दी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक्ट्रेस ने पुलिस से पूछताछ को कुछ समय के लिए टालने की रिक्वेस्ट की थी। इसलिए यह फैसला लिया गया।

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस: दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ टाली

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement