Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Entertainment Top 5 News: Goodbye फिल्म से लेकर 'आदिपुरुष' टीजर विवाद तक, पढ़िए बॉलीवुड की पांच बड़ी खबरें

Entertainment Top 5 News: Goodbye फिल्म से लेकर 'आदिपुरुष' टीजर विवाद तक, पढ़िए बॉलीवुड की पांच बड़ी खबरें

Entertainment Top 5 News: यहां एक क्लिक में पढ़िए आज यानी शनिवार की टॉप 5 बड़ी खबरें।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Oct 08, 2022 12:07 IST, Updated : Oct 08, 2022 12:12 IST
Bollywood Wrap, Bollywood News
Image Source : TWITTER Bollywood Wrap

Highlights

  • साजिद पर साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान यौन शोषण का आरोप लगा था
  • 'पोन्नियिन सेलवन 1' ने एक हफ्ते में दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है
  • 'फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3' के मेकर्स ने शो के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है

Bollywood Wrap:  एंटरटेनमेंट जगत में आज क्या-क्या हुआ है उन सभी की खबरों लेकर हम आपके बीच एक बार फिर हाजिर हैं। छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक की हर छोटी-बड़ी खबरों से हम आपको रोजाना रूबरू करवाते हैं। यहां आप एंटरनेमेंट जगत से जुड़ी हर लेटेस्ट न्यूज और गॉसिप  एक क्लिक पर पढ़ सकते हैं। आज की 5 बड़ी खबरों की बात करें तो दिग्गज अभिनेता राज कुमार की बर्थ एनवर्सिरी है। इसके अलावा 'आदिपुरुष' के टीजर पर 'रामायण' के सीता और लक्ष्मण ने अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं एंटरटेनमेंट जगत से 5 बड़ी खबरें...।

ये भी पढ़ें: Raaj Kumar Birthday: फिल्में फ्लॉप होने पर भी अपनी फीस बढ़ा देते थे राज कुमार, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान

Ramayan Actor on Adipurush: 'आदिपुरुष' का टीजर पिछले हफ्ते जारी किया गया था। 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया ने मीडिया से कहा, "मैंने टीजर देखा, यह उस 'रामायण' से बहुत अलग है जिसे हमने देखा था और मुझे पता है कि भारत के लोग इसके साथ बड़े हुए हैं।'' वहीं लक्ष्मण के किरदार में दिखने वाले सुनील लहरी ने कहा, " राम और रावण का चित्रण उन्होंने जिस तरह से किया है, वह दर्शकों को पच नहीं रहा है क्योंकि बुहत से लोग समान किरदारों को रामानंद सागर की 'रामायण' में देख चुके हैं।" बता दें कि आदिपुरुष' का टीजर पिछले हफ्ते जारी किया गया था।'

Adipurush controversy: 'रामायण' के सीता और लक्ष्मण को नहीं भाया 'आदिपुरुष' का टीजर, कही ये बात

Bigg Boss 16: सोशल मीडिया पर साजिद खान को शो से बाहर निकालने की मांग उठाई जा रही है। साजिद पर साल 2018 में मीटू मूवमेंट (MeToo Movement) के दौरान यौन शोषण का आरोप लगा था। कई अभिनेत्रियों ने सामने आ कर उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन्हीं आरोपों की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने बिग बॉस 16 से साजिद को बाहर करने की मांग करते हुए एक याचिक शुरू की है। सोशल मीडिया पर 'रिमूव साजिद खान'  तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

Bigg Boss 16 से साजिद खान को बाहर करने की उठी मांग, ये है बड़ी वजह

Ponniyin Selvan 1 box office collection: 'सिनेमाघरों में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए, निर्देशक मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन 1' (Ponniyin Selvan 1) एक हफ्ते में दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, इसके निर्माताओं ने शुक्रवार को घोषणा की। आपको बता दें कि यह फिल्म प्रसिद्ध लेखक कल्कि की इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। मणि रत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए विक्रम, ऐश्वर्या राय, तृषा, कार्थी, जयम रवि, जयराम, पार्थिबन, लाल, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रभु और प्रकाश राज एक साथ स्क्रीन पर आए हैं। 

Ponniyin Selvan 1 box office collection: दर्शकों के सिर चढ़कर बोला 'PS 1' का खुमार, एक हफ्ते में कमाए 300 करोड़ से ज्यादा

Four More Shots Please Season 3: 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीरीज का तीसरा सीजन इस महीने दस्तक देने वाला है। इसमें हमे एक बार फिर से सयानी गुप्ता (Sayani Gupta), कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari), बानी जे (Bani Judge) और मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) की दोस्ती का नया रंग रूप देखने को मिलेगा। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3’ के मेकर्स ने शो के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह शो इस महीने की 21 को रिलीज होगा। पिछले दोनों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। ऐसे में दर्शक इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो की कहानी वहीं से से आगे बढ़ेगी, जहाँ इसका दूसरा सीजन खत्म हुआ था।

Four More Shots Please 3: ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज़ 3’ के तीसरे सीजन का हुआ ऐलान, दोस्ती और रोमांस से भरपूर ये शो इस दिन होगा रिलीज

Goodbye Film: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'गुडबाय' रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है, जिसकी झलक ट्रेलर में भी देखने को मिला था। साइंस और रीति रिवाज के बीच आपसी मतभेद की कहानी है गुडबाय। फिल्म में कई ऐसे सीन है जिसे देखकर रोना और हंसना दोनों आता है। बाकी बड़े स्टार्स के साथ रिलीज हुई ये पारिवारिक फिल्म लोगों को कितना पसंद आएगी ये तो इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आने वाले दिनों में पता चल जाएगा।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement