Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bollywood Wrap: चित्रगुप्त बनकर यमलोक पर राज करते दिखे Ajay Devgn और Salman Khan ने किराये पर दी अपनी 4 मंजिला प्रॉपर्टी

Bollywood Wrap: चित्रगुप्त बनकर यमलोक पर राज करते दिखे Ajay Devgn और Salman Khan ने किराये पर दी अपनी 4 मंजिला प्रॉपर्टी

Bollywood Wrap: यहां एक नजर में जानिए आज यानी 9 सितंबर 2022 को बॉलीवुड जगत में होने वाली हर हलचल...

Written By: Sweety Gaur @sweety_gaur
Published : Sep 09, 2022 11:33 IST, Updated : Sep 09, 2022 11:33 IST
Bollywood Wrap
Image Source : TWITTER/INSTAGRAM Bollywood Wrap

Bollywood Wrap: आज के पूरे दिन की मज़ेदार खबरों के साथ हम एक बार फिर से हाज़िर हैं। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे की दुनिया तक की हर अप-टू-डेट खबर आपको बस यहीं मिलेगी। फिल्में हो या फिर सीरियल मसाला तो हर जगह मिल ही जाता है। गॉसिप की दुनिया की हर तरो-ताज़ा खबरों का सभी को बेसब्री से इंतज़ार भी रहता है। इसलिए तो हमारी पैनी नज़रे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बनी रहती है। ताकि आप किसी भी बड़ी खबर को मिस न कर दें। ऐसे में आज हम फिर लेकर आए हैं आज की 5 बड़ी खबरें...

Salman Khan

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक्टिंग के साथ-साथ सलमान खान बिज़नेस की भी अच्छी-खासी समझ रखते हैं। सुपरस्टार इन दिनों रियल स्टेट (Real Estate) के बिज़नेस में काफी इंड्रस्टिड हैं। मिली जानकारी के अुसार सलमान खान ने 27,650 वर्ग फुट एरिया में बनी अपनी प्रोपर्टी को लेकर एक डील साइन की है। दरअसल एक्टर ने मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट में स्थित एक प्रॉपर्टी का एग्रीमेंट रिन्यू कराया है । जिसके मुताबिक उन्हें इस प्रॉपर्टी का रेंट पहले साल 89.6 लाख रुपये और अगले साल बढ़कर 94.08 लाख रुपए प्रतिमाह मिलेगा।

Salman Khan ने लीज पर दी अपनी कमर्शियल प्रॉपटी, हर महीने एक्टर वसूलेंगे लाखों रुपए

Thank God Trailer

बॉलीवुड एकट्र अजय देवगन, (Ajay Devgn) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर ‘थैंक गॉड’ (Thank God) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। 3 मिनट और 9 सेकेंड के इस ट्रेलर में कॉमेडी का जबरदस्त डोज़ देखने को मिल रहा है। ट्रेलर की शुरूआत में दिखाया जाता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा कार चलाते वक्त फोन पर बात कर रहे होते हैं। एक शख्स को बचाने के चलते उनका खुद का एक्सीडेंट हो जाता है। जिसके बाद उनकी आंखें यमलोक में जाकर खुलती है और यमलोक में उनका इंतज़ार कर रहे होते हैं चित्रगुप्त यानी अजय देवगन। जहां अजय अपना इंट्रोडक्शन देते हुए सिद्धार्थ के कर्मों का हिसाब-किताब करते हैं।

Thank God Trailer OUT: ज़िंदगी और मौत के बीच लटके सिद्धार्थ मल्होत्रा, चित्रगुप्त बनकर इंसानियत का पाठ पढ़ाएंगे अजय देवगन

Vidyut Jammwal

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन उनके लिए कुछ न कुछ तरो-ताज़ा पेश करते रहते हैं। इसी बीच विद्युत ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से सभी की कंपकंपी छुड़ा दी है। दरअसल विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में एक्टर कड़कड़ाती ठंड में बर्फ की चादर ओढ़े नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस जमा देने वाली बर्फ में विद्युत को योग अभ्यास करते देखा जा सकता है। 

Vidyut Jammwal: बर्फ की चादर ओढ़े योग करते दिखे विद्युत जामवाल, तस्वीरें देख छूट जाएगी कंपकंपी

Queen Elizabeth II Death

महारानी एलिजाबेथ के निधन की खबरों ने सभी को मायूस कर दिया है। स्‍कॉटलैंड (Scotland) के बाल्‍मोरल कैसल (Balmoral Castle) में 96 वर्षीय महारानी ने अंतिम सांस ली। महारानी के निधन पर शोक ज़ाहिर करते हुए पीएम मोदी समेत बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उनके लिए पोस्ट शेयर किया है। अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान, शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन, रितेश देशमुख और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन, फिल्मी सितारों ने भी जताया दुख

Kajol

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ओटीटी (OTT) पर डेब्यू करने जा रहे हैं। यह डिजिटल सीरीज 'द गुड वाइफ' का इंडियन वर्जन है। सीरीज का पहला लुक गुरुवार को जारी किया गया, जिसका टाइटल 'द गुड वाइफ- प्यार, कानून, धोखा' है। काजोल इस सीरिज़ में एक वकील के किरदार में नज़र आ रही हैं। अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर एक्ट्रेस का फी एक्साइटिड हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement