Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bollywood Wrap: Aamir Khan ने उठाई बड़ी जिम्मेदारी, Gokuldham Society में मंडराया भूत का साया, जानिए बी-टाउन की दिलचस्प खबरें

Bollywood Wrap: Aamir Khan ने उठाई बड़ी जिम्मेदारी, Gokuldham Society में मंडराया भूत का साया, जानिए बी-टाउन की दिलचस्प खबरें

Bollywood Wrap: टीवी जगत हो या बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री की सारी बड़ी खबरें लेकर हम आपके सामने आए हैं। चलिए जानते हैं आज की 5 बड़ी खबरों के बारे में...

Written By: Poonam Shukla
Published : Sep 01, 2022 10:24 IST, Updated : Sep 01, 2022 10:24 IST
Bollywood Wrap
Image Source : BOLLYWOOD WRAP Bollywood Wrap

Bollywood Wrap: आज हम आप के लिए लेकर आए है बॉलीवुड की कुछ मसालेदार खबरें। हमारी पैनी नजर हमेशा एंटरटेनमेंट और गॉसिप की दुनिया बनी रहती है। क्योंकि आप करते है इसे पसंद। टीवी जगत हो या बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री की कुछ दिलचस्प खबरें आपका मूड सही कर देगी। चालिए जानते हैं बॉलीवुड की टॉप 5 मसालेदार खबरें....... 

Charu Asopa And Rajeev Sen: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और उनके पति राजीव सेन (Rajeev Sen) लंबे वक्त से अपने तलाक की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। दोनों के बीच अनबन जगज़ाहिर है। चारु और राजीव आए दिन वीडियोज़ शेयर कर-करके एक-दूसरे पर इल्ज़ाम लगाते हुए भी नज़र आते हैं। चारु तो कई दफा राजीव से अलग होने की बात कर चुकी हैं। लेकिन इसी बीच एक बार फिर से दोनों के साथ की तस्वीर सामने आई हैं। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा - ये क्या ड्रामा लगा रखा है दोनों ने, एक ने लिखा-बंद कर दो ड्रामा और सुधर जाओ।

Charu Asopa और Rajeev Sen फिर दिखे साथ, यूजर्स बोले- 'बंद कर दो ड्रामा और सुधर जाओ...'

Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड के सुपस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों काफी निराश चल रहे हैं। वजह है उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। इस फिल्म से आमिर को बेहद लगाव और उम्मीदें थीं। लेकिन एक्टर की सभी उम्मीदों पर पानी फिर चुका है। कमाई के आकड़ों को ध्यान में रखकर अगर बात की जाए तो आमिर के लिए ये फिल्म एक बड़ी फेलियर साबित हुई है। आमिर ने फिल्म के मेकर्स को हुए सभी नुकसानों की भरपाई करने का फैसला किया है। इस फिल्म के फ्लॉप होने की पूरी जिम्मेदारी एक्टर ने अपने सिर ले ली है। लाल सिंह चड्ढा पर उनकी अपॉर्चूनिटी कॉस्ट 100 करोड़ रुपये से ऊपर है। लेकिन अब सभी नुकसान की भरपाई एक्टर खुद करना चाहते हैं। बता दें इस फिल्म पर आमर खान पिछले 4 साल से काम कर रहे थे।

  Laal Singh Chaddha के फ्लॉप होने के बाद Aamir Khan ने उठाया बड़ा कदम, इतने करोड़ के नुकसान का उठाया ज़िम्मा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Update: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' काफी पसंद किया जाने वाला शो है। शो में लीप आने के बाद से ही कहानी को पूरी तरह से पलट दिया गया है। बता दें पाखी जो चाहती थी उसे उसके पास आता दिख रहा है। सई के जाते ही पाखी का पत्ता साफ हो गया है और अब वो विराट की पत्नी बन गई है। साथ ही पाखी अब च्वहाण परिवार की फेवरेट बहू है, लेकिन विराट के दिल में अब भी सई है। फिर भी परिवार वालों की जिद के आगे झुककर विराट भी पाखी के संग अपना रिश्ता आगे बढ़ाने को तैयार है। हाल ही में इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। जिसमें विराट पाखी से अपने रिश्ते की नई शुरुआत करने के लिए कहता है। इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों के मन में काफी गुस्सा है। कई लोगों का कहना हैं कि अब ये शो परिवार के साथ देखने के लायक नहीं है।

GHKPM: इस सीरियल में खत्म ही नहीं हो रहा देवर-भाभी का रोमांस, अब साथ में जाएंगे हनीमून

Tiger Shroff And Disha Patani: बॉलीवुड के गलियारों में पिछले काफी वक्त से एक चर्चा ज़ोरों पर हैं और वो है दिशा पटानी ( Disha Patani) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का ब्रेकअप। काफी वक्त से खबरें आ रही थीं कि इस जोड़ी ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों की राहें अब अलग हो चुकी हैं। इन सभी खबरों के बीच टाइगर श्रॉफ ने खुद अपने और दिशा के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। टाइगर श्रॉफ जल्द ही करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) सीज़न 7 में नज़र आने वाले हैं। शो के दौरान टाइगर ने कहा, 'मैं ऐसा मानता हूं कि मैं सिंगल हूं और फिलहाल मैं किसी को डेट करने के लिए देख रहा हूं।' टाइगर ने आगे कहा, 'मैं हमेशा से श्रद्धा कपूर की तरफ अट्रैक्टेड रहा हूं। मुझे लगता है कि वो ग्रेट हैं।'

Tiger Shroff ने Disha Patani संग ब्रेकअप की खबरों पर लगाई मोहर, कहा - 'मैं अब सिंगल हूं...'

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ज्यादातर टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर में रहने वाला शो है। इस शो को देखना लोग काफी पसंद करते हैं। बता दें अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया ट्विस्ट सामने आने वाला है। जानकारी के अनुसार अब शो के जेठलाल अमेरिका जाने वाले हैं। इस कारण हर कोई काफी खुश है। वहीं गड़ा परिवार की खुशियो का तो मानो ठिकाना ही नहीं है। पूरी तैयारी के बाद अब जेठालाल अमेरिका जाने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) में अब कुछ बुरा होने जा रहा है। जेठालाल (jethalal) के अमेरिका जाने के बाद आने वाला है कोई बड़ा संकट? शो के नए प्रोमो को देखकर तो यही लग रहा है कि सोसायटी में जल्द ही कुछ बुरा होने वाला है। सोसायटी में कोई अंजान साया मंडरा रहा है। बता दें जेठालाल अमेरिका चले गए हैं। दयाबेन पहले से ही अहमदाबाद में हैं और टप्पू पढ़ाई के सिलसिले में मुंबई से बाहर हैं। यानि बापूजी घर में अकेले हैं। ऐसे में बापूजी का डरना लाजिमी है। गोकुलधाम सोसायटी में पहले भी भूत का साया मंडरा चुका है। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement